Patna Crime - रिटायर्ड इंजीनियर के बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और पूरे घर को खंगाल दिया, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए साथ
Patna Crime - पटना में त्योहारों में गश्ती बढ़ाने के बाद भी चोर सक्रिय हैं। यहां चोरों ने रिटायर्ड इंजीनियर के घर में 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली।
Patna - राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक बार फिर से पुलिस की गस्ती पर सवाल उठ खड़े हो रहे हैं । मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अलकापुरी इलाके में रहने वाले रिटायर्ड इंजीनियर के बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और पूरे घर को खंगाल दिया है।
घटना की पूरी वारदात घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित रिटायर्ड इंजीनियर श्री कृष्ण सिंह ने बतलाया कि लगभग 20 लाख से अधिक की चोरी उनके घर में हुई है जिसमें सोने , चांदी और हीरे की अंगूठी लैपटॉप 1लाख रुपये कैश और कई सामान लेकर कर शातिर चोर फरार हो गया है
सीसीटीवी का डीवीआर भी चुराया
शातिर चोर का कारनामा यही नहीं रुका सीसीटीवी के dvr मशीन को भी चोर उखाड़ ले भागे है । दरअसल सीसीटीवी में तीन से चार शातिर चोर घर में घुसे और ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
वही रिटायर्ड इंजीनियर का कहना है कि वो रोहतास जिले के नटवार अपने गांव गए हुए थे।पीड़ित सीनियर सिटीजन मे आते है उनका कहना है कि स्थानीय पुलिस एक बार भी इधर गस्ती करते हुए पुलिस को मैंने नहीं देखा है हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची है और जांच में जुट चुकी है।हालांकि फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड से घटना स्थल की जांच करने की बात कही जा रही है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट