यात्रीगण ध्यान दें ! पहली बार पटना से बरबीघा- शेखपुरा-नवादा के लिए चलेगी ट्रेन, जानिए रूट, टाइमिंग
पटना से अब नवादा के लिए रेल सेवा की शुरुआत हो रही है. बिहार के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब बरबीघा का सीधा रेल सम्पर्क पटना से होगा. इससे कई जिलों को बड़ा फायदा होगा.
Rail News : आजादी के बाद पहली बार बिहार की राजधानी पटना के लिए नवादा से सीधी रेल सेवा शुरू होगी। इसमें बरबीघा जैसे रेलवे स्टेशन भी शामिल रहेंगे जहां से पहली बार लोगों को रेल सेवा मिलेगी। नवादा जिले के लोगों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पटना जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। भारतीय रेलवे ने नवादा–पटना फास्ट डेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन 29 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 75272 (नवादा–पटना फास्ट डेमू पैसेंजर) सुबह 05:15 बजे नवादा स्टेशन से खुलेगी और सुबह 09:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 75271 (पटना–नवादा फास्ट डेमू पैसेंजर) शाम 04:15 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी और रात 09:00 बजे नवादा स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन के मार्ग में वारसलीगंज, काशीचक, शेखपुरा जंक्शन, मटोखर, सरसा जमालपुर, बरबीघा, अमगांव हॉल्ट, अस्थावां, मालती हॉल्ट, बिहार शरीफ जंक्शन, नूरसराय हॉल्ट, चंडी हॉल्ट, दनियावां, टॉप सरसुंहा, वासपुर हॉल्ट, फजलचक हॉल्ट, बीजू बीघा हॉल्ट, मराची हॉल्ट, जट दुगरी जंक्शन, पुनपुन और परसा बाजार स्टेशन पर ठहराव होगा। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) चलाई जाएगी।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस नई ट्रेन सेवा से नवादा और आसपास के जिलों के यात्रियों को पटना आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। इससे न केवल आमजन को सुविधा मिलेगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े कामों के लिए भी यह ट्रेन बड़ी मददगार साबित होगी। वहीं शेखपुरा और बरबीघा के लोगों को भी इससे बड़ा फायदा होगा जो अब सीधे रेल से पटना तक का सफर पूरा कर सकेंगे।