ट्रेनी सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार, एफआईआर में नाम हटाने के लिए मांगे थे रुपए
Patna - विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit- SVU), पटना ने आज यानी 26 सितंबर 2025 को बहादुरपुर थाना, पटना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक (Trainee Sub-Inspector of Police) अजय कुमार को ₹7,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई श्री विक्रम ज्योति की लिखित शिकायत के आधार पर की गई। शिकायतकर्ता विक्रम ज्योति का नाम प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) में नहीं डालने के एवज में प्रशिक्षु दारोगा अजय कुमार ने कथित तौर पर रिश्वत की माँग की थी और आज उसे स्वीकार करते हुए उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में विशेष निगरानी इकाई, पटना ने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार के विरूद्ध कांड संख्या-21/2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
अग्रेतर कार्यवाही जारी है और गिरफ्तार आरोपी को जल्द ही न्यायालय (निगरानी), पटना में पेश किया जाएगा।