Bihar Ips officers Training - बिहार कैडर प्राप्त आईपीएस के 76वें बैच के ऑफिसर्स को दी गई कानूनी प्रावधान और अभियोजन प्रक्रिया की ट्रेनिंग
Bihar Ips officers Training - बिहार कैडर हासिल करनेवाले 76वें बैच के आईपीएस ऑफिसर्स को आज कानूनी प्रावधानों की ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान महाधिवक्ता पीके शाही भी मौजूूद रहे।
Patna - पटना हाईकोर्ट परिसर स्थित बिहार महाधिवक्ता कार्यालय में आईपीएस के 76वें बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के लिए विधिक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाधिवक्ता पी.के. शाही ने अधिकारियों को अभियोजन प्रणाली, न्याय प्रक्रिया और विवेचना के विधिक पहलुओं की जानकारी दी।
प्रशिक्षण सत्र में महाधिवक्ता कार्यालय के विधि पदाधिकारी श्री विकास कुमार,सरकारी अधिवक्ता, श्री अंकुर कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षु अधिकारियों को विभिन्न कानूनी प्रावधानों, पुलिस अनुसंधान की सीमाओं तथा अभियोजन की प्रक्रिया के व्यावहारिक पक्षों से अवगत कराया गया।
महाधिवक्ता श्री शाही ने कहा कि कई बार पुलिस अनुसंधान में विधिक दृष्टिकोण की कमी के कारण अभियोजन में दिक्कतें आती हैं। इस कारण दोषी व्यक्ति सजा से बच जाते हैं। ऐसे में विधिक प्रशिक्षण से विवेचना की गुणवत्ता बढ़ती है।