Bihar Politics: एगो को हरियाणा से लाए, एगो बियाह करके भगा दिए, तेजस्वी-तेजप्रताप की शादी पर राजवल्लभ यादव का विवादित बयान

Bihar Politics: बलात्कार केस में हाल ही में रिहा हुए पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव ने लालू परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है। राजवल्लभ यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की शादी को लेकर सवाल खड़ा किया। पढ़िए आगे..

राजवल्लभ यादव
तेजस्वी-तेजप्रताप के लिए विवादित बयान - फोटो : reporter

Bihar Politics:  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो जारी है ही साथ ही नेताओं के दल बदलने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। कई नेता अपने ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। एक बार फिर नेता ने अपने ही पार्टी के खिलाफ विवादित बयान दे दिया। मामला नवादा का है। जहां बलात्कार मामले में बरी हुए पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है। वहीं उनकी पत्नी राजद कोटे से विधायक है।   

राजवल्लभ का विवादित बयान 

जानकारी अनुसार 2 अगस्त 2025 को नारदीगंज में आयोजित जनसभा में राजवल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के निजी जीवन पर टिप्पणी की। उन्होंने तेजस्वी यादव की शादी पर सवाल उठाते हुए उनकी पत्नी राजश्री के हरियाणा से होने का मुद्दा उठाया और आपत्तिजनक टिप्पणी की। साथ ही तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक को भी कटाक्ष का विषय बनाया।

यहां यादव की लड़की नै है...

बताया जा रहा है कि 3 अगस्त को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लालू परिवार के समर्थकों ने इसे साजिश करार दिया। नवादा के राजद नेताओं का कहना है कि यह लालू परिवार की छवि धूमिल करने की कोशिश है। वीडियो में राजवल्लभ यादव कहते नजर आ रहे हैं कि जात-पात सब खाली वोट ला करता है, और शादी करना होता है तो कहां करता है। आगे उन्होंने कहा कि क्या जरुरत थी लालू यादव को पंजाब हरियाणा में जाकर शादी कराने का यहां यादव की लड़की नहीं है कि जर्सी गाय है। यहां भी तो लड़की है ना। जिससे शादी कर सके। जिसके बाद उन्होंने तेज प्रताप पर हमला बोलते हुए कहा कि एक से शादी किए भी तो उसको भगा दिए। 

सियासी सरगर्मी बढ़ी 

वहीं पूर्व विधायक कौशल यादव ने इस मामले पर रविवार सुबह 11 बजे प्रेस वार्ता करने का ऐलान किया है। जबकि राजद समर्थक इस घटना को NDA की रणनीति बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह विवाद जानबूझकर खड़ा किया गया है, क्योंकि हाल ही में राजवल्लभ यादव की पत्नी और विधायक विभा देवी प्रधानमंत्री के गया दौरे के दौरान मंच पर मौजूद थीं। इस विवाद ने बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ा दी है और आने वाले दिनों में इसके और उग्र होने की संभावना जताई जा रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट