Patna High Court: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार के अलावा सभी जज, अधिवक्तागण रखेंगे दो मिनट का मौन

Patna High Court: पटना हाई कोर्ट में आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।

 PAHALGAM TERROR ATTACK
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि- फोटो : Reporter

Patna High Court: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए पटना हाई कोर्ट में 24 अप्रैल, 2025 को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।इस सभा में पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार के अलावा सभी जज एवं अधिवक्तागण और हाई कोर्ट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।मृत आत्मा को  दो मिनट मौन रह उनकी आत्मा को शान्ति का भगवान से पार्थना की जाएगी।

इस बात की जानकारी  पटना हाई कोर्ट के महानिबंधक की ओर से दी गई हैं। ये कहा गया है कि एक्टिंग चीफ जस्टिस के आदेश से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।इसमें सभी को भाग लेने की अपील की गई हैं। यह सभा एक मार्मिक और संवेदनशील पहल है, जिसका उद्देश्य न केवल मृतकों के प्रति सम्मान व्यक्त करना था, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित करना भी है। 

इस श्रद्धांजलि सभा में पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस, माननीय आशुतोष कुमार की उपस्थिति में हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश, अधिवक्ता, और हाई कोर्ट के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे । यह आयोजन हाई कोर्ट परिसर में आयोजित किया गया है, जिसमें सभी ने एकत्रित होकर इस दुखद घटना के शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के दौरान दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा, जिसके माध्यम से उपस्थित सभी लोगों ने मृत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की जाएगीष 

पटना हाई कोर्ट के महानिबंधक द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में इस आयोजन की जानकारी दी गई है। बयान में स्पष्ट किया गया कि यह श्रद्धांजलि सभा एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार के विशेष आदेश पर आयोजित की गई है। महानिबंधक ने यह भी बताया कि इस सभा में भाग लेने के लिए हाई कोर्ट से जुड़े सभी लोगों—न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों और कर्मचारियों—से अपील की गई है। 


Editor's Picks