बीजेपी ने राजद और कांग्रेस को दिया झटका, महागठबंधन के दो वर्तमान विधायकों ने थामा कमल, पूर्व सांसद ने भी की भाजपा में वापसी
Patna - बिहार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को एक बड़ा मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न दलों के कई प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी ने आगामी चुनावों से पहले अपनी ताकत और जनाधार को और मजबूत किया।
दो विधायकों ने ज्वाइन की बीजेपी
इस मिलन समारोह में दो मौजूदा विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा। पटना जिले के बिक्रम विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धार्थ सौरव सिंह बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं, कैमूर जिले के मोहनिया (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की विधायक संगीता कुमारी ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इन दोनों विधायकों का पार्टी में आना बीजेपी के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
खास तौर पर संगीता कुमारी का बीजेपी से जुड़ना राजद के लिए बड़ा झटका है। वह मोहनिया क्षेत्र में आरजेडी का बड़ा चेहरा थीं। जहां वह एक आरक्षित सीट का प्रतिनिधित्व करती थीं।
दोनों ने किया था नीतीश कुमार का समर्थन
संगीता कुमारी और सिद्धार्थ सिंह उन नेताओं में शामिल रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल बिहार विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में पार्टी के खिलाफ जाते हुए नीतीश कुमार का समर्थन किया था। इसके बाद से ही उनके बीजेपी में आने की संभवना जताई जा रही थी।
पूर्व सांसद और इनकम टैक्स अधिकारी भी हुए शामिल
नेताओं के दल-बदल के अलावा, कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी बीजेपी में आस्था व्यक्त की। पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू को भी इस समारोह में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इसके अलावा, इनकम टैक्स अधिकारी सुनील कुमार सिंह भी बीजेपी परिवार का हिस्सा बने।
प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वागत
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी और ये सभी मिलकर बिहार में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का काम करेंगे। इस मिलन समारोह को बीजेपी की आगामी रणनीति के तहत एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य बिहार में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है।