Bihar Election 2025 - नीतीश ने चिराग की ख्वाहिश पर फेरा पानी, इस सीट पर अपने मंत्री को दिया सिंबल, रीना पासवान की थी लड़ने की चर्चा

Bihar Election 2025 - एनडीए में नीतीश कुमार ने चिराग के सपनों को तोड़ दिया है। जिस सीट पर चिराग की मां के चुुनाव लड़ने की संभावना थी, वहां जदयू ने अपने मंत्री को टिकट दिया है।

Bihar Election 2025 - नीतीश ने चिराग की ख्वाहिश पर फेरा पानी

Patna - सोनबरसा विधानसभा सीट को लेकर एनडीए में घमासान बढ़ता  हुआ नजर आ रहा है। जहां पहले  यह खबर सामने आयी थी कि यह सीट चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास  के हिस्से में चली गयी  है। जिसके  बाद पार्टी की संभावित कैंडिडेट के नाम भी सामने आ गए। वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने अपने मंत्री और वर्तमान विधायक को यहां से सिंबल दे दिया है। 

सोनबरसा सीट की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इस सीट से चिराग का सीधा कनेक्शन जुड़ा है। आज लोजपा की 29 कैंडिडेट की जो लिस्ट सामने आई, उसमें सोनबरसा सीट से चिराग की मां रीना पासवान को सोनबरसा से  संभावित   उम्मीदवार बताया गया था। इसको लेकर दिन भर चर्चा  होती रही। 

इसी दौरान देर शाम नीतीश कुमार ने चिराग के ख्वाहिशों को तोड़ दिया। जदयू ने अपने मद्य़  निषेध मंत्री रत्नेश सदा को सोनबरसा से सिंबल दिया  है। रत्नेश सदा इस सीट पर सीटिंग विधायक हैं। 

रत्नेश सदा ने बताया कि नीतीश   कुमार की तारीफ की। उन्होंनें कहा कि मेरी किसी से न तो दोस्ती है और न ही किसी से बैर है। तीन बार से लगातार विधायक रहे रत्नेश  सदा ने कहा कि जब मेरे पास खबर आई तो मैंने साफ कर दिया कि यह पूरी तरह से गलत समाचार है। मुझे नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा था कि वह मुझे नहीं छोड़ेंगे। 

रिपोर्ट - अभिजित सिंह