Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : इस दिन बिहार दौरे पर आयेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के साथ करेंगे मंथन
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से सभी पार्टियाँ जुट गयी है. इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे आयेंगे. जहाँ चुनाव को लेकर वे पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे....पढ़िए आगे

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियाँ तैयारियों में जुट गयी है। इसी कड़ी में 29 मार्च को रात्री 8 बजे केन्द्रीय मंत्री अमित शाह पटना आयेंगे। इस दिन रात्री में गृह मंत्री पार्टी के विधायक/सांसद और पार्टी पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। वहीँ 30 मार्च को बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम मे शामिल होंगे। वहीँ 30 मार्च को गोपालगंज में प्रस्तावित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने दिया।
मंगलवार को दिल्ली दौरे पर गए बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने इस बाबत पार्टी के वरीय नेताओं से मुलाकात भी की थी। बता दें कि अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बिहार दौरा प्रस्तावित है। बीजेपी के नेता पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण, बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास समेत कई अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
बिहार दौरे के दौरान अमित शाह बिहार में एनडीए को एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश दे सकते हैं। वे यह भी कह सकते हैं कि सभी एक-दूसरे के लिए प्रचार करें। लोकसभा चुनाव में बिहार से लेकर आंध्र प्रदेश तक एनडीए ने मिलकर चुनाव प्रचार किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी एनडीए के घटक दलों ने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था, भले ही उनके अपने उम्मीदवार नहीं थे। अमित शाह चाहेंगे कि बिहार विधानसभा चुनाव में भी NDA के सभी दल इसी तरह एकजुट रहें।
वंदना की रिपोर्ट