Amrit Bharat Train: बिहार को रेलवे की बड़ी सौगात, इस शहर से अमृत भारत ट्रेन की होगी शुरुआत, देखिए रुट टाइमिंग

Amrit Bharat Train: बिहार को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिली है। रेलवे अगले महीने बिहार को अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने जा रही है। इस ट्रेन का परिचालन इस रुट पर होगा।

Amrit Bharat Train
Amrit Bharat Train- फोटो : social media

Amrit Bharat Train:  बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है। चुनावी साल होने के कारण बिहार को कई सौगात मिल रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर बिहार को रेलवे की ओर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यह सौगात अप्रैल में मिलेगी। दरअसल, अप्रैल 2025 में बिहार से दिल्ली के लिए दूसरी अमृत भारत ट्रेन शुरू होने की तैयारी है। संभावना है कि इसका संचालन 14 अप्रैल 2025 से सहरसा और नई दिल्ली के बीच शुरू किया जाएगा।

यात्रियों के हिसाब से हुआ है डिजाइन

यह ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है और इसमें जनरल और स्लीपर कोच सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिससे यह अन्य प्रीमियम ट्रेनों की तुलना में कम समय में दिल्ली पहुंचाएगी।

बिहार को मिला दूसरा अमृत भारत ट्रेन 

बता दें कि, पिछले साल भारतीय रेलवे ने दरभंगा-नई दिल्ली मार्ग पर देश की पहली अमृत भारत ट्रेन शुरू की थी। सहरसा अब इस हाई-स्पीड ट्रेन की मेजबानी करने वाला पूर्व मध्य रेलवे का दूसरा स्टेशन बन जाएगा। ट्रेन में पुश-पुल रेक सिस्टम का उपयोग किया जाएगा, जिसमें दोनों छोर पर इंजन होंगे - एक खींचेगा और दूसरा गति बढ़ाने के लिए धक्का देगा।

ट्रेन में मिलेगी ये सुविधाएं

यात्री ट्रेन के डिब्बों में एलईडी लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और फोल्डिंग टेबल जैसी आधुनिक सुविधाओं की उम्मीद कर सकते हैं। सहरसा-दिल्ली रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस में 11 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, एक पेंट्री कार और दो लगेज-कम-एलएसआरडी कोच शामिल होंगे। जबकि रेलवे अधिकारी सक्रिय रूप से लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं, रेलवे बोर्ड ने अभी तक सहरसा-नई दिल्ली रूट के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है।

NIHER
Editor's Picks