बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतरा विश्व हिंदू परिषद, फूटा आक्रोश, मोहम्मद यूनुस का पुतला घसीटा

सासाराम में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने विशाल प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद यूनुस का पुतला सड़कों पर घसीटा और उसे आग के हवाले किया।

Sasaram  -  बिहार के सासाराम में मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में जनसैलाब उमड़ पड़ा। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के बैनर तले हजारों कार्यकर्ताओं ने शहर की सड़कों पर उतरकर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इतना अधिक था कि उन्होंने बांग्लादेश के राष्ट्र प्रमुख मोहम्मद यूनुस के पुतले को रस्सी से बांधकर पूरे शहर की सड़कों पर घसीटा। यह विरोध प्रदर्शन रोजा रोड से शुरू होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे तक पहुंचा।

पोस्ट ऑफिस चौराहे पर फूंका पुतला, पूर्व विधायक भी रहे मौजूद 

सासाराम के मुख्य पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने मोहम्मद यूनुस के पुतले में आग लगा दी। इस ऐतिहासिक विरोध प्रदर्शन में सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद भी अपने हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर बांग्लादेश के मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया जाए, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

भारी पुलिस बल तैनात, चप्पे-चप्पे पर नजर


प्रदर्शनकारियों की विशाल भीड़ और बढ़ते आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। शहर के हर मुख्य मोड़ और संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे। प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन शांतिपूर्ण लेकिन बेहद उग्र तरीके से संपन्न हुआ।

हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग 

विरोध मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं, उनकी हत्या कर उन्हें जलाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि भारत के हिंदू अपने भाइयों पर हो रहे इस जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाकर इस हिंसा को तुरंत रुकवाया जाए।

पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद का कड़ा बयान 

पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने बाइट देते हुए कहा कि बांग्लादेश की स्थिति चिंताजनक है। हिंदुओं को निशाना बनाया जाना मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सासाराम की सड़कों पर आज जो आक्रोश दिखा है, वह पूरे देश की भावना का प्रतिबिंब है। उन्होंने मांग की कि इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़कर वैश्विक स्तर पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।


Report - ranjan kumar