Vigilance Department: निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए ASI को रंगे हाथ दबोचा, SDPO का है रीडर
Vigilance Department: निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए SDPO के रीडर ASI को रंगे हाथ दबोच लिया है। निगरानी की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की है....

Vigilance Department: बिहार में एक बार फिर निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए एएसआई को गिरफ्तार किया है। मामला सुपौल का है। जहां मंगलवार को निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वीरपुर के एसडीपीओ के रीडर एएसआई स्टेनो मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी किसी केस में पैरवी के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, निगरानी विभाग को मिट्ठू कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह एक व्यक्ति से पैरवी के बदले पैसे मांग रहा है। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने जाल बिछाया और सुबह करीब 9 बजे एएसआई को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी को अपने साथ पटना ले गई। जहां पूछताछ के बाद उसे स्पेशल निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह रिश्वत किस मामले से जुड़ी थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। निगरानी विभाग पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है।