IRCTC Hotel Scam: मैं दोषी नहीं हूं....लालू-राबड़ी, तेजस्वी ने कोर्ट रुम में जज के सामने क्या कहा? किन दो धराओं पर चलेगा मुकदमा, सुनवाई में क्या क्या हुआ जानिए...

IRCTC Hotel Scam: राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। IRCTC होटल घोटाले मामले में कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है। लालू यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। आइए जानते हैं कोर्ट रुम क्या क्या हुआ?

लालू यादव बने मुख्य आरोपी - फोटो : social media

IRCTC Hotel Scam:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव को बड़ा झटका लगा है। रेलवे टेंडर घोटाला यानी IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू यादव को मुख्य आरोपी बनाया है। कोर्ट ने राबड़ी और तेजस्वी  भी इस मामले में आरोपी बनाया है। तीनों के खिलाफ आरोप तय हुए हैं और कोर्ट ने कहा है कि लालू यादव ने सरकारी पद पर रहते हुए उसका दुरुपयोग किया। जज ने कहा कि, सोच समझ कर लालू यादव ने साजिश की है। 

लालू ने कहा- मैं निर्दोष हूं 

वहीं कोर्ट ने लालू यादव से पूछा कि क्या आप अपना अपराध मानते हैं? तो उन्होंने कहा कि मैं निर्दोष हूं। वहीं कोर्ट ने राबड़ी से पूछा गया कोर्ट ने राबड़ी को आरोप भी समझाया जिसके बाद राबड़ी देवी ने कहा कि केस गलत है हम मुकदमा करेंगे। लालू-राबड़ी और तेजस्वी तीनों ने ही आरोप मानने से इनकार कर दिया और कहा कि हम मुकादमे का सामना करेंगे। कोर्ट ने इस मामले में लालू को मुख्य आरोपी और राबड़ी को दूसरा और तेजस्वी को तीसरा आरोपी बनाया है।

लालू परिवार मुकदमा का करेगा सामना

कोर्ट ने कहा कि लालू परिवार पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में केस दर्ज किया है। लालू यादव पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और अपराधिक मामले में केस दर्ज होगा। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर 120 बी के तहत केस चलेगा। वहीं आईपीसी की धारा 420 के तहत भी केस चलेगा। कोर्ट ने साफ किया है कि, जमीन का हक राबड़ी-तेजस्वी को देने की एक साजिश थी। वहीं सुनवाई के बाद लालू राबड़ी और तेजस्वी कोर्ट रुम से बाहर निकल गए हैं। हालांकि उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया गया है। 

क्या है IRCTC घोटाला?

यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव केंद्र में रेल मंत्री थे। सीबीआई के मुताबिक, इस अवधि में रांची और पुरी स्थित IRCTC के दो होटलों के रखरखाव का ठेका सुझाता होटल्स नामक एक निजी कंपनी को गलत तरीके से दिया गया था। जांच एजेंसी का आरोप है कि इस सौदे के बदले लालू परिवार को पटना में एक कीमती जमीन दी गई थी।