Bihar News: पटना से गायब महिला अधिकारी प्रेमी के साथ छपरा से हुई बरामद ! शादी के 23 दिन बाद हो गई थी लापता, पुलिस करेगी बड़ा खुलासा

Bihar News: पटना से लापता महिला अधिकारी छपरा से बरामद हुई है। शादी के 23 दिन बाद महिला अधिकारी संदिग्ध तरीके से लापता हो गई थी। पुलिस ने अब सकुशल बरामद कर लिया है।

अर्यमा दीप्ति प्रेमी के साथ बरामद!- फोटो : reporter

Bihar News: पटना से लापता महिला अधिकारी को पुलिस ने बरामद किया है। दरअसल, बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड स्थित कृषि विभाग में बीटीएम पद पर तैनात महिला अधिकारी अर्यमा दीप्ति शुक्रवार को अचानक लापता हो गई थी। इस संबंध में परिजनों ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन दिया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने छपरा से महिला अधिकारी को बरामद किया है। 

छपरा से बरामद हुई महिला अधिकारी 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अथमलगोला प्रखंड के बीटीएम पद पर तैनात लापता अर्यमा दीप्ति को पुलिस ने प्रेमी के साथ छपरा से किया बरामद। हालांकि पुलिस ने फिलहाल प्रेमी के साथ बरामदगी की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने सकुशल बरामदगी की पुष्टि करते हुए प्रेस वार्ता में खुलासा करने की जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस महिला अधिकारी से पूछताछ कर रही है। जानकारी अनुसार दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। जिसके बाद पुलिस इस मामले में खुलासा करेगी। 

23 दिन पहले हुई थी शादी, नेपाल से लौटकर ड्यूटी पर गई थीं दीप्ति

अर्यमा दीप्ति की शादी महज 23 दिन पहले पटना के रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) शुभम से हुई थी। शादी के बाद दोनों नेपाल घूमने गए थे और वहां से लौटने के बाद दीप्ति अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने बख्तियारपुर चली गई थीं। दीप्ति मूल रूप से पटना के हनुमान नगर की रहने वाली हैं और बख्तियारपुर जंक्शन के पास किराए के कमरे में रहकर अपनी सेवा दे रही थीं। 

परिजनों और पति से आखिरी बातचीत का रहस्य

दीप्ति के भाई डॉ. लरकेशबर नारायण ने बताया कि उनकी बहन से आखिरी बार शुक्रवार, 26 दिसंबर को शाम 4 बजे बात हुई थी। वहीं उनके पति शुभम के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक उनकी दीप्ति से सामान्य बातचीत हुई थी। शुभम ने बताया कि जब शाम 4 बजे ससुराल पक्ष से फोन आया, तब उन्हें दीप्ति के लापता होने का अहसास हुआ, जबकि आखिरी कॉल पर दीप्ति ने ऑफिस के काम से घर (किराए के कमरे) पर होने की बात कही थी। 

बख्तियारपुर थाने में केस दर्ज, CCTV और पड़ोसियों से पूछताछ

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बख्तियारपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीमें मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। पुलिस ने दीप्ति के ऑफिस के सहकर्मियों और आसपास के पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है, साथ ही बख्तियारपुर जंक्शन और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि उनके मूवमेंट का पता चल सके। 

CDR रिपोर्ट और मोबाइल लोकेशन से सुराग की तलाश

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गुत्थी को सुलझाने के लिए CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की मदद ली जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि लापता होने के अगले दिन सुबह भी दीप्ति का मोबाइल कुछ देर के लिए ऑन हुआ था, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। पुलिस उन संदिग्ध नंबरों को भी ट्रेस कर रही थी, जिनसे दीप्ति की हाल के दिनों में बातचीत हुई थी। 

घर की सबसे छोटी बेटी के गायब होने से परिवार बेहाल

अर्यमा दीप्ति अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी हैं और परिवार में सबकी लाड़ली हैं। उनकी शादी अरेंज मैरिज थी, जो पटना के बजाय बेगूसराय में संपन्न हुई थी। फिलहाल उनके पटना स्थित घर पर सन्नाटा पसरा था और सभी करीबी रिश्तेदार उनकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे थे। वहीं पुलिस ने अब दीप्ति की बरामदगी कर ली है। इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा करेगी। 

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट