Bihar Crime : बैंक में थैला काटकर महिलाओं ने ग्राहक के गायब किये 92 हज़ार रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
PATNA : जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में एक ग्राहक के थैले से ₹92,500 की चोरी हो गई। यह वारदात दो महिला अपराधियों ने बड़े ही शातिर तरीके से ब्लेड का इस्तेमाल कर थैला काटकर अंजाम दिया और मौके से फरार हो गईं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
RTGS फॉर्म भरते समय दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के अनुसार, पालीगंज नगर पंचायत बाजार के पुरानी बाजार सेनारी गली निवासी स्वर्ण व्यवसायी महेंद्र प्रसाद रानीतालाब रोड स्थित एसबीआई शाखा में पैसे जमा करने गए थे। जब काउंटर पर पैसे जमा नहीं हो पाए, तो वह RTGS फॉर्म भरने लगे। इसी दौरान, उनके बगल में बैठी दो संदिग्ध महिलाओं ने उनके थैले को ब्लेड से काटकर उसमें रखे पूरे ₹92,500 निकाल लिए।
पैसे लेकर टेंपो से हुईं फरार
पैसे निकालने के तुरंत बाद दोनों महिला अपराधी चुपचाप बैंक से बाहर निकल गईं। जब महेंद्र प्रसाद ने पैसे जमा करने के लिए थैले में देखा, तो पैसे गायब थे। ध्यान से देखने पर उन्हें पता चला कि उनका थैला ब्लेड से कटा हुआ है। उन्होंने तुरंत स्थानीय पालीगंज थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को बैंक के सीसीटीवी फुटेज में यह साफ कैद हुआ है कि चोरी करने के बाद दोनों महिलाएं सड़क पर आकर एक टेंपो पकड़कर मौके से फरार हो गईं।
CCTV फुटेज में कैद हुईं चोरनियां, पुलिस का एक्शन
पालीगंज थाना प्रभारी सुमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महेंद्र प्रसाद की शिकायत पर पुलिस तत्काल SBI शाखा पहुँची और CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में दो महिलाएं स्पष्ट रूप से ग्राहक का थैला ब्लेड से काटते और पैसे निकालते हुए दिखाई दे रही हैं। थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गहन जांच शुरू करने और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
अमलेश की रिपोर्ट