Bihar by-election result: इमामगंज में सातवें राउंड की गिनती खत्म, राजद उम्मीदवार का क्या है हाल? दीपा मांझी आगे या पीछे जानिए?

Bihar by election result: बिहार के चार विधानसभा सीट तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर हुए उपचुनाव का मतगणना जारी है। इमामगंज में सातवें राउंड की गिनती खत्म हो गई है।

Bihar by election result
Imamganj assembly seat- फोटो : social media

Bihar by election result: बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव का मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। बिहार के उपचुनाव के पहले रुझान की बात करें तो एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। बता दें कि,  बिहार के चार तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुआ। वहीं आज यानी 23 नवंबर को मतगणना जारी है। 

इमामगंज में सातवें राउंड की गिनती के बाद दीपा मांझी आगे चल रही हैं। सातवें राउंड की गिनती के बाद दीपा मांझी 2297 मतों से आगे चल रही हैं। दीपा मांझी को 29131 वोट मिले हैं तो वहीं दूसरे नबंर पर रोशन मांझी हैं। जिन्हें 26834 वोट मिले हैं। तीसरे नबंर पर जन सुराज के जितेंद्र पासवान हैं जिन्हें 21828 मत मिले हैं।

Editor's Picks