Bihar Bypoll : तिरहुत स्नातक उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन की मौत, बीजेपी से बागी होकर किया था नामांकन

तिरहुत स्नातक उप चुनाव में बीजेपी से बागी होकर नामांकन दाखिल करने वाले राजेश कुमार रौशन की रविवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई है.

bihar
Bihar Bypoll - फोटो : news4nation

Bihar Bypoll : तिरहुत स्नातक उप चुनाव में बीजेपी से बागी होकर नामांकन दाखिल करने वाले राजेश कुमार रौशन की रविवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई है. दो दिन पहले ही उन्होंने तिरहुत स्नातक उप चुनाव में नामांकन किया था. बीजेपी के नेता राजेश कुमार रौशन को इस बार के चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बागी रूप अख्तियार किया और निर्दलीय ही नामांकन कर दिया. अब उनकी मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है. 

माधोपुर सुस्ता निवासी राजेश कुमार रौशन के निधन से उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है. देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बनने के बाद से यह सीट खाली थी जिसको लेकर उप चुनाव कराया जा रहा है. वही राजेश कुमार रौशन की मौत की खबर सामने आने के बाद सुबह से ही उनके घर पर लोगो का ताता लगा हुआ है. 

मामले को लेकर पूर्व मुखिया मुकेश शर्मा ने बताया कि मेरे ग्रामीण राजेश कुमार रौशन की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. अभी हाल ही में उनके द्वारा तिरहुत स्नातक उप चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल किया गया था लेकिन इसी बीच अब यह दुखद घटना हो गई.


मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks