Bihar Weather: बिहार में अगले तीन दिनों में बदल जाएगा मौसम का मिजाज, उमस भरी गर्मी में राहत वाली खबर, जानिए मौसम विभाग का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों में मौसम बदलने वाला है।

बारिश
अगले तीन दिनों में भारी बारिश - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar Weather:  बिहार के ज्यादातर जिलों में इन दिनों मानसून का असर कमजोर पड़ा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद गुरुवार को राज्य के केवल वाल्मिकीनगर और औरंगाबाद में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि बाकी जिलों में धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दिन और रात एक सामान हो रहा है। तेज धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि मौसम विभाग ने आज 32 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की बात कही है। 

आज 32 जिलों के लिए अलर्ट जारी 

हालांकि, मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई जा रही है। विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार यानी 29 अगस्त को खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर सहित उत्तर बिहार के कुल 19 जिलों समेत राज्य के 24 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पटना, गया और बक्सर सहित अन्य जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, तेज धूप और बढ़ते तापमान से उमस का असर भी बना रहेगा।

गंगा खतरे के निशान के ऊपर 

दूसरी ओर, नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। राजधानी पटना के दीघा घाट, गांधी घाट और हाथीदह घाट पर गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है। गांधी घाट और हाथीदह पर पानी का स्तर दो मीटर ऊपर बह रहा है। सोनपुर के सबलपुर गांव में रातभर कटाव से कई घर नदी में समा गए। इसी तरह आरा और बक्सर-पटना के इलाकों में भी गंगा का जलस्तर खतरे की सीमा से ऊपर पहुंच गया है।

अगले 3 दिनों में बदलेगा मौसम 

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावनाएं हैं। जिससे एक बार फिर उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग की मानें तो 30 अगस्त को किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में तेज बारिश का अनुमान है। 31 अगस्त को सीवान, सारण और वैशाली में भारी बारिश की संभावना है तो वहीं 1 सितंबर को पश्चिम चंपारण और भभुआ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।