Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने DG रैंक के अधिकारी का तबादला किया, फिर मुख्यालय डीजी का भी प्रभार दिया
नीतीश सरकार ने शनिवार को बिहार के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का स्थानांतरण किया है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का स्थानांतरण किया है. हाल ही में पुलिस महानिदेशक में प्रोन्नत किए गए अपर पुलिस महानिदेशक(मुख्यालय) जितेन्द्र सिंह गंगवार को महानिदेशक सह आयुक्त, असैनिक सुरक्षा, बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि डीजी में प्रोन्नत जितेन्द्र सिंह गंगवार जिन्हें असैनिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर पदस्थापन किया है, वे अगले आदेश तक महानिदेशक (मुख्यालय) के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. बता दें, जितेन्द्र सिंह गंगवार 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सरकार ने इन्हें हाल ही में पुलिस महानिदेशक में प्रोन्नत किया है.
Editor's Picks