Bihar News: बिहार के 40 लाख बुजुर्गों को मिलेगा पीएम मोदी के तोहफे का लाभ, दूर होगी सबसे बड़ी चिंता, भाजपा के अरविंद ने बताई खासियत

बिहार के बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा तोहफा उनके जीवन को खुशहाल करेगा. अब राज्य के बुजुर्गों अपने स्वास्थ्य के देखभाल के लिए पैसों की चिंता नहीं होगी.

bihar
BJP Arvind Singh - फोटो : news4nation

Bihar News: बिहार के बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा तोहफा उनके जीवन को खुशहाल करेगा. अब राज्य के बुजुर्गों अपने स्वास्थ्य के देखभाल के लिए पैसों की चिंता नहीं होगी.  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने शुक्रवार को ये बातें कहीं. उन्होंने कहा, अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जाएगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) ये योजना मील का पत्थर साबित होगी। बिहार के लगभग 40 लाख बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त हेल्थ कवरेज मिलेगा.


देश भर में काम करने वाली 37 लाख आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल लाभ प्रदान करने के साथ ही इस योजना का और विस्तार एनडीए सरकार द्वारा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किया गया। और वहीं इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत आय की परवाह किए बिना 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुनः यह साबित कर के दिखा दिया की मोदी सरकार जो वादे जनता से करती है उसे पूरा कर के भी दिखती है।


अरविन्द ने कहा कि इसका लक्ष्य छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों वाले लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है।


इस मंजूरी के साथ ही 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, एबी पीएम-जेएवाई का लाभ उठाने के पात्र होंगे। वहीं पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एबी पीएम-जेएवाई के तहत नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा। और 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का कवर मिलेगा।


जबकि साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा जिसे उन्हें परिवार के ऐसे अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं।

Editor's Picks