Bihar News: थेथरई और निर्लज्जता में तेजस्वी यादव का कोई मुकाबला नहीं, सिर्फ मौज-मस्ती के लिए है कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम -BJP

Bihar News, बिहार न्यूज, बिहार समाचार, पटना न्यूज, बिहार भाजपा

Bihar News: बुधवार से शुरू हो रहे तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता  प्रभाकर कुमार मिश्र ने जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की स्थिति 'फिल्मी पुलिस' की तरह है, जो हमेशा घटना-दुर्घटना के बाद सिर्फ खानापूरी के लिए पहुंचती है। जब पूरा बिहार बाढ़ के संकट का सामना कर रहा था, तब तेजस्वी यादव दुबई में सैर-सपाटे में व्यस्त थे। और आज जब सबकुछ सामान्य हो चुका है, जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लौट चुकी है, तब तेजस्वी जी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के लिए निकल रहे हैं। असल में तेजस्वी जी के लिए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम सिर्फ मौज-मस्ती का बहाना है। बिहार के लोगों को ऐसा नेता नहीं चाहिए। 

भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ऐसे नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए, जो बाढ़ जैसी भीषण आपदा में जनता की सुध नहीं लेते और स्थिति सामान्य हो जाने के बाद कटे पर नमक छिड़कने के लिए जनता के बीच जाते हैं। अपने कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव जनता के बीच सिर्फ यह साबित करेंगे कि थेथरई और निर्लज्जता में  उनका कोई सामना नहीं कर सकता। तेजस्वी यादव से जनता सवाल पूछेगी कि जब  लोग बाढ़ संकट का सामना कर रहे थे, तब आप कहां थे? आपने जनता के लिए क्या किया? आपने किस संकट में बिहार के लोगों का साथ दिया है। 

उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब मामले पर भी जनता सवाल करेगी कि नौकरी के बदले गरीबों की जमीन हड़पने जैसा कुकृत्य आप और आपके पिताजी ने क्यों किया? श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी जनता की नजरों में गिर चुके हैं। आलम यह है कि 2025 विधानसभा चुनाव में राजद दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पायेगा।

Editor's Picks