Bihar News - निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे डीएम मरीजों से पूछने लगे अस्पताल में होने वाली समस्या ,पास में मौजूद अधिकारियों में मचा रहा हड़कंप

Bihar News -गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ देख कर रजिस्ट्रेशन काउंटर पहुंचे और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मौजूद कर्मियों और मरीजों से पूछताछ की।

निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे डीएम
निरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पहुंचे डीएम - फोटो : MANAN AHMAD

Bihar News - गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ओपीडी दवा काउंटर रजिस्ट्रेशन  काउंटर पैथॉलाजी लैब के अलावा विभिन्न विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

दरअसल पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत  जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच सदर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने  ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ देख कर रजिस्ट्रेशन काउंटर पहुंचे और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मौजूद कर्मियों और मरीजों से पूछताछ की। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति और उनके द्वारा मरीजों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया गया। मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने दवाओं का रख रखाव की बेहतर व्यवस्था बनाने की  बात कही। 

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को दिए कई निर्देश 

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को कई निर्देश दिए। सभी डॉक्टरों को समय पर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहना सुनिश्चित किया जाए। मरीजों के लिए आवश्यक सभी दवाएं हमेशा उपलब्ध रहें।   मरीजों को बेहतर देखभाल प्रदान की जाए। इसके अलावा  उन्होंने मरीजों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों से भी बातचीत की और उनकी आवश्यकताओं के बारे में जाना। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी आवश्यक दवाएं हमेशा उपलब्ध रहें।जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की अनुपस्थिति से मरीजों को परेशानी होती हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को सम्मान के साथ पेश किया जाना चाहिए। इसमें अलावा कर्मियों के रजिस्टर पंजी से एक एक कर्मियों का मिलान किया ताकि की कोई कर्मी अनुपस्थित तो नहीं है। हालांकि सभी कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की गई 

वही निरीक्षण के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य तौर पर हमारे ओपीडी सुविधाएं है।उसके   बारे में समीक्षा की गई है। और कई सारे ऐसे लाभुक है उनसे जानकारी प्राप्त किया गया है। कई सारे लाभुको से  फीडबैक प्राप्त  किया गया है। जो संतोषजनक प्राप्त हुआ है। इसके साथ-साथ जो दवाइयां का उपलब्धता है उसको सुनिश्चित करने के लिए भी कई सारे निर्देश दिए गए हैं। और जो पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की गई है। देखा जा रहा है कि शत प्रतिशत पदाधिकारी उपस्थित है। इसके अलावा सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि अनुचित तौर पर रेफरल बाहर नहीं किया जाए और जो भी व्यक्ति अनुचित तौर पर रेफरल कराने की कोशिश करने वाले पर उचित कार्रवाई  किए जाने का निर्देश दिया गया है । डीएम ने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही थी कि ओपीडी सेकंड शिफ्ट में नहीं होता है उसकी भी जांचने  के लिए आए और देखा गया है। यह देखा गया है कि वे अपने पद पर उपस्थित  थे और जांच भी कर रहे थे।

गोपालगंज से मन्नान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks