Bihar News: मुस्लिम महिलाओं का हटाया जाए बुर्का, विरोध करने वालों पर हो कार्रवाई, गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग से कर दी बड़ी मांग, मुस्लिम धर्मगुरुओं पर बड़ा आरोप
तदान के दौरान बुर्का पहनकर आने वाले मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटाकर उनका चेहरा देखने पर कुछ मुस्लिम नेताओं की आपत्ति पर गिरिराज ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कह कि निश्चित तौर पर बुर्का पहन के कोई महिला जा रही है और बिना पहचान सत्यापित कराए वोट डालन
Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को चुनाव आयोग से बड़ी मांग की. मतदान के दौरान बुर्का पहनकर आने वाले मुस्लिम महिलाओं का नकाब हटाकर उनका चेहरा देखने पर कुछ मुस्लिम नेताओं की आपत्ति पर गिरिराज ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कह कि निश्चित तौर पर बुर्का पहन के कोई महिला जा रही है और बिना पहचान सत्यापित कराए वोट डालना चाहती है तो यह गलत है. पहचान सत्यापित कराना संविधान के अनुरूप है. मतदानकर्मियों को चाहिए कि उनका बुर्का खोलकर देखें. अगर कोई विरोध करता है तो उसका जमकर विरोध करें और बुर्का खोलकर देखें.
उन्होंने कथित दावा किया कहा कि मुस्लिम धर्मगुरु समाज में नफरत कहलाते हैं जबकि हिंदू धर्म गुरु नफरत नहीं फैलाते. लोगों को मुस्लिम धर्म गुरु का भाषण सुनना चाहिए कि वह किस तरीके से नफरत फैला रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान कि आरएसएस और बीजेपी नफरत फैलाती है को लेकर गिरिराज ने उन्हें जमकर लपेटा. उन्होंने कांग्रेस में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने तुष्टिकरण किया है. वोट के लिए कांग्रेस ने हिंदू मुसलमान किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इसी तुष्टिकरण के कारण किस तरीके से धर्मांतरण किया जा रहा है यह बिहार के बक्सर में दिखा. राज्य के अन्य हिस्सों में भी धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस पर तेजस्वी यादव की जुबान नहीं खुलेगी. कांग्रेसी की जुबान नहीं खुलेगी.
झारखंड में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पहले उन्होंने राज्य के वोटरों से गिरिराज ने बड़ी अपील की. उन्होंने कहा कि वोटर जब वोट देने जाएं तो यह देख ले की हेमंत सरकार ने रांची को कराची बनाने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य को देखकर वोट करें अपने बहू बेटी की इज्जत को देखकर वोट करें.