Bihar News - प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जीवनी पर बने गीत का हुआ लोकार्पण, दिलीप जायसवाल बोले- वो किसी जाति के नहीं सबके हैं

Bihar News- रविवार को बिहार विधान परिषद सभागार में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती के 2 दिन पूर्व संध्या पर उनकी जीवनी पर बने गीत का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री एवं बिहार भाजपा

सबके है डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
सबके है डॉ. राजेन्द्र प्रसाद - फोटो : Social Media

Bihar News- रविवार को बिहार विधान परिषद सभागार में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती के 2 दिन पूर्व संध्या पर उनकी जीवनी पर बने गीत का लोकार्पण किया गया। गीत को स्वर अंतराष्ट्रीय लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव ने दिया है।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री एवं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ. दिलीप जायसवाल तथा वहां मौजूद गणमान्य अतिथियों ने गीत का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ. जायसवाल ने कहा कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को सिर्फ जाति में नहीं बांधा जा सकता वो सर्व समाज के हैं। ऐसे महापुरुषों को इस गीत के माध्यम से याद किया गया एक बेहतरीन कार्य है। ऐसे कार्यों की मैं सराहना करता हूँ। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार विधान परिषद के उप-मुख्य सचेतक और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संजय मयूख ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया तथा राजेन्द्र बाबू के सादा जीवन उच्य विचारों को लोगों को अपने जीवन मे उतारने के लिए आवाहन किया। वहीं विधान पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल शर्मा ने कहा कि राजेन्द्र बाबू के ऊपर बहुत बारीकियों से शोध होना चाहिए। आज यह जयंती के पूर्व संध्या पर जो कार्यक्रम यहां आयोजित हुई है, इसे समाज के अन्य वर्गों के लोगों भी करना चाहिए।

इस अवसर पर मगध विश्विद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी जरूरत है देश रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी के नाम पर एक शोध संस्थान खोलने की। राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ-साथ क्षेत्रीय संस्कृति से आने वाले पीढ़ी को अवगत कराने का काम है। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देना चाहता हूं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जिन्होंने इस देश में नई शिक्षा नीति लागू की है।

इसके उपरांत देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के परपौत्र ए. पी.सिन्हा जी ने कहा कि जिनके बारे में आज यह आयोजन किया गया है। वह सादगी के प्रतिमूर्ति थे। उनके गोद में खेलकर बढ़ना और उनके आदर्शों पर चलना ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। मैं लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव और कार्यक्रम संचालक सुमीत श्रीवास्तव का जिन्होंने इस आयोजन को अंजाम दिया।

कार्यक्रम का संचालन शिवाक्ष यूथ क्लब के अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन सुमीत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्लब के सचिव अमन अमित, संयुक्त सचिव प्रसून गौरव, उपाध्यक्ष बिरजू झा, तनुज वर्मा, समाजसेवी मनोज सण्डवार ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर बिहार राज्य बाल अधिकार संरकधन आयोग के सदस्य राकेश सिंह, भाजपा नेता बिनोद शर्मा, जनार्दन जोगी, शिवशंकर सिंह चौहान, जद(यू) प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु, समाजसेवी पवन राठौर, श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव मोहन, भोला जी, प्रदीप सिन्हा, डॉ. शंकरनाथ, योगेंद्र शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलभूषण, प्रदेश मंत्री विशाल सिंह, पूर्व पटना नगर निगम महापौर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा, समाजसेवी सुजीत वर्मा, अरविंद सिन्हा आदि लोग मौजूद रहे।

पटना से वंदना की रिपोर्ट 

Editor's Picks