बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Land Registry: बिहार के 137 रजिस्ट्री ऑफिस में सब कुछ बदल जाएगा,कागज का खेल ही हुआ खत्म,जनवरी से लागू

बिहार में जमीन-मकान-फ्लैट पर बैंक लोन के लिए अब रजिस्ट्री कार्यालय से ऑनलाइन नो-ड्यूज प्रमाण पत्र मिलेगा। जनवरी से सभी 137 कार्यालय पेपरलेस हो जाएंगे।

Bihar Land Registry: बिहार के 137 रजिस्ट्री ऑफिस में सब कुछ बदल जाएगा,कागज का खेल ही हुआ खत्म,जनवरी से लागू
बिहार के रजिस्ट्री ऑफिस में होगा बदलाव- फोटो : freepik

Bihar Land Registry: बिहार में जमीन, मकान और फ्लैट पर बैंक से लोन लेने के लिए अब रजिस्ट्री कार्यालय से ऑनलाइन नो-ड्यूज प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके लिए आम लोगों को अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह सुविधा अगले महीने से शुरू होने वाली है, जिसका लाभ बिहार के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा। इस नई व्यवस्था के तहत, लोग अपने संपत्ति पर बैंक से लोन लेने के लिए घर बैठे संपत्ति अवधारणा प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर बैंक में जमा किया जा सकेगा।

जनवरी से पेपरलेस होंगे बिहार के 137 रजिस्ट्री कार्यालय

सूत्रों के अनुसार, बिहार के सभी 137 रजिस्ट्री कार्यालय जनवरी से पेपरलेस हो जाएंगे। इस कदम के साथ जमीन-मकान-फ्लैट की रजिस्ट्री, शादी-विवाह रजिस्ट्रेशन, म्यूटेशन और बैंक लोन के लिए संपत्ति अवधारणा प्रमाण पत्र (नो-ड्यूज) जैसी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध होंगी।

जमीन की बिक्री होते ही संबंधित क्षेत्र का रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट हो जाएगा।

एक ही संपत्ति पर किसी अन्य बैंक या वित्तीय संस्था से दूसरा लोन नहीं मिलेगा।

नो-ड्यूज प्रमाण पत्र की डुप्लीकेट प्रति दोबारा जारी नहीं होगी।

50 निबंधन कार्यालयों में ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत

बिहार के 50 निबंधन कार्यालयों में सोमवार से ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है। इसके अलावा, जनवरी से सभी 137 निबंधन कार्यालय पूरी तरह पेपरलेस हो जाएंगे।

ऑनलाइन प्रक्रिया के लाभ

ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी।

कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी।

कार्य समय सीमा के भीतर पूरे होंगे।

प्रक्रिया में पारदर्शिता और सरलता आएगी।

Editor's Picks