Bihar Political News: हरियाणा में बीजेपी की बंपर सफलता पर मुजफ्फरपुर में जश्न, भाजपा नेताओं ने जीत को बताया माँ दुर्गा का आशीर्वाद

बीजेपी में जश्न का माहौल

Bihar Political News: हरियाणा विधानसभा में बीजेपी की जीत पर बिहार के मुज़फ्फरपुर बीजेपी में भी जश्न का माहौल है. वहीं मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेताओं ने इस जीत का जश्न अलग अंदाज में मनाया. मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेताओं ने नवरात्री में मिले जीत पर माँ दुर्गा की आराधना की, आरती की और फिर फलाहार कराया. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि चुनाव के बाद विभिन्न चैनलों द्वारा जो एग्जिट पोल आया था उसके ठीक विपरीत नतीजे आने के बाद मुज़फ्फरपुर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल साफ तौर पर झलक रहा था

आपको बता दें कि गिरिराज सिंह फैंस क्लब के संयोजक देवांशु किशोर के नेतृत्व में एक निजी होटल के सभागार में फलाहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे बीजेपी के कई नेता शामिल हुए. 

वहीं इस दौरान बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि नवरात्री में माँ दुर्गा ने बड़ी जीत दी है, ये उनका ही आशीर्वाद है, माँ से प्रार्थना है कि देश हमेशा तरक्की करें. हालांकि जम्मू कश्मीर में मिली हार को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि वहां भी हम मजबूत स्थिति में है, और सशक्त विपक्ष की भुमिका में रहते हुए विकास पर ध्यान देने का काम करेंगे वहीं उन्होंने कहा कि किसी में हिम्मत नहीं है धारा 370 लागू करने का.

रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks