Bihar Politics: ई लोग हिंदू नहीं है... चुनाव प्रचार के लिए सुबह सुबह निकले राजद सुप्रीम लालू यादव, कर दिया बड़ा ऐलान...

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार को चुनावी दौरे पर रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश और एनडीए नेताओं पर बड़ा हमला किया। साथ ही लालू यादव ने दावा किया है झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

Lalu Yadav
lalu yadav big statement- फोटो : Reporter

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों एक्शन मोड में है। लालू यादव हर दिन चुनाव प्रसार के लिए रवाना हो रहे हैं। इस दौरान लालू यादव सीएम नीतीश और एनडीए सरकार पर जोरदार हमला भी बोल रहे हैं। इसी कड़ी में आज एक बार फिर लालू यादव चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए हैं। लालू यादव ने इस क्रम में सीएम नीतीश कुमार सहित बीजेपी के नेताओं पर हमला बोला है। 

इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार 

दरअसल, लालू यादव झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में हैं। लालू झारखंड में स्टार प्रचारक के रुप में इंडिया गठबंधन को जिताने की कमान संभाल रखी है। जिसको लेकर लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में हमलोगों की पार्टी जितेगी। हम भी जाएंगे प्रचार करेंगे। वहां कांग्रेस की जीत होगी इंडिया गठबंधन जीतेगी। 


ई लोग पाखंडी है

वहीं लालू यादव से सवाल किया गया कि बीजेपी के लोग माहौल खराब कर रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी का वहीं काम है। बीते दिन अररिया सांसद द्वारा दिए गए बयान कि अगर अररिया में रहना होगा तो हिंदू बनकर रहना होगा। इसको लेकर लालू यादव ने कहा कि, हिंदू नहीं है ई लोग... हिंदू नहीं...सब खाली पाखंडी है। पाखंड करता है। 

नीतीश कुमार कब बोलते हैं

इस दौरान सीएम नीतीश को लेकर जब लालू यादव से सवाल पूछा गया कि सीएम नीतीश चुप हैं कुछ कह नहीं रहे हैं।  इसको लेकर लालू यादव ने कहा कि,  नीतीश कुमार बोलते कब हैं.. वो तो चुप ही रहते हैं। बता दें कि, विपक्ष के द्वारा लगातार सीएम नीतीश पकर हमला बोला जा रहा है। सीएम नीतीश की चुप्पी पर तेजस्वी यादव भी कई बार सवाल खड़ा कर चुके हैं। 

Editor's Picks