Bihar Politics: 'काहे नहीं मोदी जी अपने बना लिए'... झारखंड में पीएम मोदी पर बरसे तेजस्वी यादव, पूछा- मिसाइल कौन बना कर दिया देश को ?

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने मिसाइल मैन का उदाहरण देते हुए कहा कि क्यों नहीं पीएम मोदी खुद मिसाइल बना लिए।

Tejashwi Yadav pm modi
Tejashwi Yadav - फोटो : Reporter

Bihar Politics:  झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। बीते दिन झारखंड में चुनाव प्रसार का आखिरी दिन था। आखिरी दिन प्रचार प्रसार के क्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने मिसाइल मैन का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार को खूब सुनाया। तेजस्वी ने भाजपा का बयान बांटोगे तो कटोगे को लेकर भी जोरदार प्रहार किया। तेजस्वी यादव ने इस दौरान लोगों से पूछा कि मिसाइल मैन कौन था बताइए..इतना था तो क्यों नहीं खुद(पीएम मोदी) ही बना लिए। 

मिसाइल मैन कौन था ?

तेजस्वी यादव ने मंच से पूछा कि बताइए मिसाइल मैन कौन था ? तेजस्वी के इस सवाल पर जनता की भीड़ ने एक आवाज में एपीजे अब्दुल कलाम का नाम लिया। जिसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि बताइए एपीजे अब्दूल कलाम देश को मिसाइल दिए थे काहे नहीं मोदी जी बना लिए..इतना था तो.... तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों(बीजेपी) को केवल हिन्दू-मुस्लिम और मंदिर मजिस्द करने से फुरसत नहीं है।  

पीएम मोदी खुद काहे नहीं बना लिए 

उन्होंने कहा कि बताइए मिसाइल मैन कौन था मिसाइल किसने बनाया। यह लोग हिंदू मुस्लिम की बात करते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मिसाइल क्यों नहीं बनाया? तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए कहा है कि यह लोग मुद्दे की बात नहीं करते हैं दिन-रात खाली हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद करते हैं। तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा कि, "मिसाइल किसने बनाया? एपीजे अब्दुल कलाम जी ने ना? काहे न मोदी जी खुद बना लिए?  इ लोग मुद्दों की बात नहीं करते। दिन रात खाली हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद करते है। 11 वर्षों बाद भी दूसरों के किए कामों का फ़ीता काट रहे है"। 


दूसरे के कामों का क्रेडिट ले रहे पीएम मोदी 

तेजस्वी ने कहा कि 11 वर्ष से पीएम मोदी दूसरों के किए गए कामों का फीता काट रहे हैं। काम कांग्रेस और यूपीए की सरकार के द्वारा किया गया है और फीटा पीएम मोदी काट रहे हैं। बता दें कि, बीते दिन लालू प्रसाद यादव ने भी इस बात को लेकर जोरदार हमला किया है। लालू यादव ने कहा है कि इन लोग को गरीब गुरुवा से कोई मतलब नहीं है। यह लोग इसी तरीके का बयान देते हैं। उन्होंने दावा किया कि 23 तारीख को झारखंड और महाराष्ट्र में मतगणना है हम चुनाव जीतने जा रहे हैं।

रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks