Bihar Politics: तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर दिया बड़ा बयान, NDA सरकार को खूब सुनाया
Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। तेजस्वी दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया। तेजस्वी यादव ने बाबा सिद्दीकी की मौत पर दुख जताया। साथ ही एनडीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है।
दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी
दरअसल, तेजस्वी यादव 16 अक्टूबर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा-2 पर निकलने वाले हैं। इसके पहले तेजस्वी रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। वहीं बीती रात नसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या अपराधियों ने बांद्रा में कर दी। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर ही गोली मार कर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई है। वहीं इस घटना के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है। तेजस्वी भी इस घटना को लेकर एनडीए सरकार को घेर रहे हैं।
एनडीए सरकार में कोई सुरक्षित नहीं
वहीं दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि मुंबई के बांद्रा जैसे जगह में यह हत्या हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को पूरे मामला को गंभीरता से देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी हमारे जिला गोपालगंज के रहने वाले हैं और बिहार के निवासी है। कुछ दिन पहले ही हमारी उनसे बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है उसे लग रहा है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि आज सरकार को लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को सुधारना चाहिए।
NDA शासन में लगातार हो रही हत्याएं
बता दें कि, इसके पहले भी तेजस्वी यादव ने ट्विट कर एनडीए सरकार पर हमला बोला था। तेजस्वी ने कहा था कि, "महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है। परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत। महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे"?
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट