Patna Crime News: सावधान ! पटना में शातिर महिला ठगों का गैंग एक्टिव, सरकारी अधिकारी को ऐसे लगाया चूना, भागी भागी पहुंची थाने

Patna Crime News: पटना में शातिर महिलाओं का गैंग एक्टिव है। महिलाएं सड़क चलती महिलाओं को अपना निशाना बना रही है। शातिर ठगों ने सरकारी अधिकारी को निशाने पर लिया है....

पटना में शातिर ठगों का आतंक
Gang of cunning women - फोटो : social media

Patna Crime News:  राजधानी पटना में महिला ठग एक्टिव हैं। शातिर महिला बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रही हैं। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है । जहां महिलाओं ने नियोजन विभाग की क्लर्क उषा कुमारी के साथ दो लाख के गहने की ठगी की है। घटना अशोक सिनेमा के पास का है। बताया जा रहा है कि उषा मसौढ़ी की रहने वाली है। वो पटना ट्रेन से आती जाती हैं। बुधवार को वो पटना जंक्शन पहुंचने के बाद वो पैदल कार्यालय की ओर जा रही थी। 

वहीं जीपीओ गोलंबर के पास से उनके पीछे 30 से 32 साल की दो शातिर महिलाएं लग गई। दोनों ने पीड़िता को अपनी बातों में उलझा लिया और उनके साथ ही चलने लगी। बातों बातों में शातिरों ने महिला से कहा कि वो उन्हें तीन वजनदार गहने देंगी बदले में उन्हें कानबाली और चेन देने होगा। इधर महिला ने उनकी बातों पर विश्वास कर लिया और अपना चेन और कानबाली दे दिया। 

NIHER

इसके बदले में दोनों महिला ठगों ने लाल रंग के कागज में लपेटकर उन्हें तीन गहने दे दिए। उषा को लगा के जितने के गहने गए उससे ज्यादा के गहने मिल गए। जब वह सोनार के पास जांच कराने गईं तो उन्हें कहा गया कि यह जेवर नकली हैं। जिसके बाद महिला के होश उड़ गए। महिला भागती हुई पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। 

Nsmch


पटना से अनिल कि रिपोर्ट