Bihar Teachers News : शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण का बदल गया नियम, ACS एस. सिद्धार्थ ने सरकारी टीचरों को दी बड़ी राहत

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बिहार के सरकारी शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया में कई अहम बदलावों को लेकर निर्देश जारी किए गये हैं. इससे शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी.

Bihar Teachers News
Bihar Teachers News- फोटो : news4nation

Bihar Teachers News : बिहार के सरकारी शिक्षकों के प्रशिक्षण से जुड़े मामले में शिक्षा विभाग ने बुधवार को बड़ा आदेश जारी किया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने इसे लेकर राज्य शिक्षा शोष एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक को एक पत्र जारी किया है. इसमें राज्य के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के संबंध में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया में हुए बदलावों को लेकर अहम निर्देश जारी किए गये हैं.


एस. सिद्धार्थ की ओर से सेवाकालीन प्रशिक्षण पर कहा गया है कि शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण उनके वर्तमान पदस्थापन के जिला में ही आयोजित कराया जाय. यानी जिस जिले में शिक्षक की पोस्टिंग रहेगी उसी जिले में उन्हें सेवाकालीन प्रशिक्षण देने की व्यवस्था होगी. वहीं सेवाकालीन प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों को कम-से-कम एक सप्ताह पूर्व सूचना दी जाएगी. इससे शिक्षक उस प्रशिक्षण को लेकर पहले से ही पूर्ण तैयारी में रहेंगे. 


वहीं सेवाकालीन प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का प्रत्येक दिन तीन बार बायोमेट्रिक attendance कराया जायेगा. बायोमेट्रिक attendance के आधार पर ही शिक्षकों को सेवाकालीन प्रशिक्षण पूर्ण करने से संबंधित प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाय. शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण के संबंध में उपर्युक्त प्रक्रियाओ का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. 


दरअसल, सेवाकालीन प्रशिक्षण के हालिया मामलों में शिक्षकों को अन्य जिलों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता रहा है. इतना ही नहीं प्रशिक्षण शुरू होने की सूचना एक से दो दिन पहले जारी होने से कई बार शिक्षकों को सामंजस्य बिठाने में परेशानी आती थी. इसे लेकर शिक्षकों की ओर से पहले ही अनुरोध किया गया था कि उन्हें एक सप्ताह या उससे अधिक समय पूर्व जानकारी दी जाए. अब शिक्षा विभाग ने सेवाकालीन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें वर्तमान पदस्थापन के जिला में ही प्रशिक्षण देने सहित सेवाकालीन प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों को कम-से-कम एक सप्ताह पूर्व सूचना देने का निर्णय लिया है. 

Editor's Picks