Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 23 दिसम्बर से, वर्ष 2005 से अब तक 14 बार निकाल चुके हैं यात्रा, विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा बड़ा असर
वर्ष 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक सीएम नीतीश ने कुल 14 यात्रायें निकाली हैं. इस बार उनकी 15 वीं यात्रा प्रगति यात्रा के नाम से 23 दिसम्बर से शुरू होगी. इसे बिहार विधानसभा चुनावों के पहले एक बड़ी रणनीतिक यात्रा के तौर पर देखा जा
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसम्बर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं. यात्रा को लेकर प्रथम चरण का कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया गया. सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के प्रथम चरण की शुरुआत 23 दिसम्बर को होगी. वे पश्चिम चंपारण से इसकी शुरुआत करेंगे. प्रथम चरण में 23 दिसम्बर से 28 दिसम्बर यात्रा होगी.
वे 24 दिसम्बर को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), 26 दिसम्बर को शिवहर और सीतामढ़ी, 27 दिसम्बर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसम्बर को वैशाली में प्रगति यात्रा के दौरान रहेंगे. इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण और जिलास्तरीय समीक्षा बैठक होगी.
वर्ष 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के करीब 10 महीने पूर्व सीएम नीतीश की हो रही प्रगति यात्रा सियासी तौर पर काफी अहम है. जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनावों में जदयू किन रणनीतियों के साथ उतरेगी इसे तय करने में सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा से काफी कुछ तय होगा. कई जिलों में समीक्षा से यह पता चलेगा कि वहां योजनाओं के क्रियान्वयन की क्या स्थिति है. वहीं उसी अनुरूप विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर एक ठोस रणनीति तय की जा सकती है.
2005 से कर रहे यात्रा
दरअसल, सीएम नीतीश को इसके पहले ही यात्राओं से बड़ा लाभ मिलता रहा है. मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक 14 यात्रा नीतीश कुमार निकाल चुके हैं . नीतीश कुमार ने 12 जुलाई 2005 को न्याय यात्रा शुरू की थी. लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने 9 जनवरी 2009 को विकास यात्रा निकाली. लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद 17 जून 2009 से धन्यवाद यात्रा शुरू की. 25 दिसंबर 2009 को प्रवास यात्रा निकाली, इसके जरिए जनता को अपने 4 साल का हिसाब-किताब दिया.
2010 के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले 28 अप्रैल 2010 से विश्वास यात्रा निकाली. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद 2011 के अंत में सेवा यात्रा निकाली. 19 सितंबर 2012 से बिहार को विशेष राज्य की दर्जा की मांग को लेकर अधिकार यात्रा पर निकले. 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले संकल्प यात्रा की शुरुआत की. 13 नवंबर 2014 से संपर्क यात्रा की शुरुआत की. यह 2015 के विधानसभा चुनाव की तैयारी मानी गई थी.
2015 में सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार ने 7 निश्चय को लागू किया, इसी का फीडबैक लेने के लिए 9 नवंबर 2016 से निश्चय यात्रा पर निकले. 7 दिसंबर 2017 से समीक्षा यात्रा शुरू की, इसमें विकास कार्यों की समीक्षा करनी थी. 03 दिसंबर 2019 को जल-जीवन-हरियाली यात्रा निकाली. 22 दिसंबर 2021 को नीतीश समाज सुधार यात्रा पर निकले. लोकसभा चुनाव से पहले 28 जनवरी 2023 से समाधान यात्रा पर निकले. अब प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसम्बर से होगी.