Chirag Paswan security: चिराग पासवान की गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा, अब मिलेगा Z कैटेगरी का कवर
Chirag Paswan security: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.चिराग पासवान की सुरक्षा को गृह मंत्रालय ने बढ़ाया है.उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.यह निर्णय उनकी सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है.
- बता दें Z कैटेगरी सुरक्षा में उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रबंध शामिल होते हैं.इस सुरक्षा के तहत उन्हें सशस्त्र गार्ड्स की सुविधा मिलेगी.चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय हालिया घटनाओं के आधार पर लिया गया है.Z कैटेगरी सुरक्षा में विशेष प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती होती है.यह सुरक्षा व्यवस्था 24/7 उपलब्ध रहती है.चिराग पासवान की राजनीतिक गतिविधियों में वृद्धि हुई है.उनकी पार्टी और समर्थकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है.
- Z कैटेगरी सुरक्षा आमतौर पर उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को दी जाती है.इस निर्णय से उनके समर्थकों में विश्वास बढ़ा है.गृह मंत्रालय समय-समय पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करता रहता है.चिराग पासवान के लिए यह सुरक्षा व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी
गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान को पहले SSB के कमांडो सुरक्षा दे रहे थे अब उन्हें CRPF सुरक्षा देगी, Z श्रेणी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे, इनके साथ ही 10 आर्ड स्टैटिक गार्ड रहेंगे घर पर, 6 राउंड द क्लॉक PSO, तीन शिफ्ट में आर्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट-अभिजीत सिंह
Editor's Picks