ESMA : भाजपा सरकार ने लागू किया एस्मा, सरकारी विभागों में हड़ताल और प्रदर्शनों पर लगा छह महीनों का प्रतिबंध
सरकारी विभागों में हड़ताल और प्रदर्शनों पर रोक लगाने को लेकर आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम यानी एस्मा लागू किया गया है. इस निर्णय से सभी विभागों, निगमों और स्थानीय प्राधिकरणों में हड़ताल और प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
![ESMA ESMA](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/7Dec2024/07122024161939-0-4536f41e-6e4d-48fe-b943-1df0065e8bf2-2024161937.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
ESMA : सरकारी विभागों में हड़ताल और प्रदर्शनों पर रोक लगाने को लेकर आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम यानी एस्मा लागू किया गया है. एक बयान के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम के तहत अगले छह महीने के लिए राज्य के सभी विभागों, निगमों और स्थानीय प्राधिकरणों में हड़ताल और प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि आने वाले महीनों में राज्य में दिव्य और भव्य कुंभ का आयोजन होने जा रहा है और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। शुक्ला ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं और निवासियों को बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने हालांकि इस कदम को "अलोकतांत्रिक" करार दिया है। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा, "लोगों और सरकारी कर्मचारियों को संविधान के प्रावधानों के अनुसार अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार नहीं चाहती कि लोग ऐसा करें।"
गौरतलब है कि अगले महीने से प्रयागराज में कुंभ लग रहा है. प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो रही है. इस बार महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा, जो 26 फरवरी 2025 को समाप्त होगा. 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. महाकुंभ की बात करें तो यह 144 साल में सिर्फ एक ही बार लगता है. इसका आयोजन केवल प्रयागराज में होता है. महाकुंभ को अत्यंत दुर्लभ और विशिष्ट धार्मिक आयोजन माना जाता है, जो 12 पूर्णकुंभ के बाद होता है.