बड़े बाहुबली बनते हैं और अब सुरक्षा मांग रहे हैं, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पर बरसे बीजेपी के पूर्व सांसद.... 'यौन उत्पीड़न' के हैं आरोपी
BJP के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव पर तंज कसा है। कहा है कि बिहार के एक नेता बड़े बाहुबली बनते थे अब सुरक्षा मांग रहे हैं।
Patna: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। जिसके बाद से ही बीजेपी नेता उन पर तंज कस रहे हैं। दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि वो 24 घंटे के अंदर लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म कर देंगे। पप्पू यादव के इस ट्वीट के कुछ दिन बाद ही उन्हें जान से मरने की धमकी मिली। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए पूर्णिया सांसद को जान से मरने की धमकी दी। जिसके बाद पप्पू यादव ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग की कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए।
बीजेपी नेता का तंज
वहीं अब पप्पू यादव की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बिहार के अंदर एक नेता बड़े बाहुबली बन रहे थे और अब सुरक्षा मांग रहे हैं, ऐसा बयान की क्यों देते हैं जो सुरक्षा मांगनी पड़े। बीजेपी नेता ने यहां तक कहा है कि सरकार ऐसे लोगों की सुरक्षा नहीं बढ़ाएगी जो किसी व्यक्ति या किसी समुदाय पर बयान देते हैं।
बाहुबली बनते हैं और अब सुरक्षा मांग रहे हैं
बता दें कि, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने पैतृक आवास पर समर्थकों से मुलाकात के दौरान ये बातें कही है। उन्होंने कहा कि कोई हैं बिहार के बड़े बह़ुबली नेता हैं जो हर विषय पर बोलते हैं। अब सुरक्षा मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान ही क्यों दिया था कि सुरक्षा मांगनी पड़े। आजकल जिसको देखो वही टिप्पणी करने लगता है। इनाम घोषित कर दे रहा है। उसके बाद सुरक्षा मांगने लगता है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को कहा था दो टके का क्रिमिनल
सांसद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का क्रिमिनल कहा था और दावा कर दिया कि कानून इजाजत दे तो वो 24 घंटे में लॉरेंस का नेटवर्क खत्म कर देंगे। जिसके बाद गैंग के किसी सदस्य ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी थी।
'यौन उत्पीड़न' के हैं आरोपी
बता दें कि बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगे हैं उनके खिलाफ दिल्ली में महिला पहलवानों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। बृजभूषण शरण सिंह पर 6 महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि, एक अन्य नाबालिग महिला पहलवान ने भी पहले बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जो कि बाद में अपने बयान से पलट गई।