Jdu Politics: JDU अध्यक्ष ने जारी की विस्तारित कमेटी, रंजीत झा समेत 12 नेता बनाए गए प्रदेश महासचिव, 14 सचिव तो दो प्रवक्ता भी बने, पूरी लिस्ट देखें...
Jdu Politics: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की भद्द पिटने के बाद अब प्रदेश कमेटी को विस्तारित किया गया है. इस संबंध में आज 7 अक्टूबर को विस्तारित कमेटी की अधिसूचना जारी की गई है. नई कमेटी में रंजीत कुमार झा, ओम प्रकाश सिंह सेतु समेत 12 नेताओं को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं 14 नेताओं को प्रदेश सचिव बनाया गया है. प्रदेश प्रवक्ता की लिस्ट में दो नए जाम जोड़े गए हैं. बता दें, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने हाल ही में अपनी नई कमेटी बनाई थी. नई टीम में कई नेताओं को जानबूझ कर आउट कर दिया गया था. कहा जाता है कि कुछ नेताओं को आउट करने में दल के अंदर के ही दो माननीय थे,जिन्होंने यह पूरा खेल किया था. कुछ दिन पहले ही इस मामले को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व से जुड़े नेताओ की जमकर फटकार लगाई थी. इसके बाद प्रदेश कमेटी को विस्तारित किया गया है.
पूर्व विधान पार्षद रणविजय सिंह, लोक प्रकाश सिंह, सौरभ निधि, रंजीत कुमार झा, संजय मालाकार, अंजनी कुमार सिंह, राजेश पाल, किरण रंजन, प्रतिभा सिंह, पवन देव चंद्रवंशी, ओम प्रकाश सिंह सेतु और बनारसी ठाकुर को प्रदेश महासचिव बनाया गया है . वहीं, हाल ही में जेडीयू ज्वाइन करने वाले नवल शर्मा को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है.अभिषेक झा भी प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं .
प्रदेश सचिव की सूची में प्रवीण कुमार, परशुराम ततवा, राज किशोर ठाकुर, शमशाद साईं, रबेल रविदास, विनीता स्टेफी पासवान, रिंकू सिंह, नीलू पटेल, संजय राम, कमला कांत भारती, ईश्वर मंडल, इंजीनियर संतोष यादव, कुंदन किशोर सिंह और बालकृष्ण शामिल हैं.