Bihar Politics : नालंदा में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में तेजस्वी पर ललन सिंह ने साधा निशाना, कहा बटेर के हाथ में नहीं जाने देंगे बिहार

Bihar Politics : नालंदा पहुंचे ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की अब किसी हालत में बटेर के हाथ में बिहार को नहीं जाने देंगे....पढ़िए आगे

Bihar Politics : नालंदा में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में तेजस्वी पर ललन सिंह ने साधा निशाना, कहा बटेर के हाथ में नहीं जाने देंगे बिहार
तेजस्वी पर जमकर बरसे ललन सिंह - फोटो : RAJ

NALANDA : बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि याद कर लीजिए 2005 से पहले की बिहार की दशा थी। अपहरण का उद्योग और गुंडों का राज कायम था।

ललन सिंह ने कहा की आज पूरे बिहार में किए जा रहे विकास के कार्य गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं का देश भर में डंका बज रहा है। आज तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि मेरी सरकार बनी तो महिलाएं का पेंशन समेत कई तरह की योजनाएं लाएंगे तो हम उनको कहना चाहते है कि गांव देहात में आज भी एक कहावत है कि सिक्का डाल कर लोग दही जमाते है और उसके नीचे खड़ी बिल्ली सोचती है कि दही गिरेगा और हम सब कुछ चट कर जायेंगे। लेकिन बिहार में अब ऐसा नहीं होने वाला है।

ललन सिंह ने कहा की नीतीश जी के कारण एक दो बार मौका मिल गया था। अब बटेर के हाथ में बिहार को जाने नहीं देगे। लालू जी के राज में मुख्यमंत्री आवास से मोटी रकम लेकर अपहरण का कारोबार और ट्रांसफर पोस्टिंग का काम होता था। यह लोग जो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं उनके सपनों को पूरा नहीं होने देंगे। उनके सपनों को गंगा में समाहित कर देंगे।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Editor's Picks