बेलागंज में बोले ओसामा शहाब-हमारे प्रत्याशी से कोई गलती हुई हो तो माफ़ कर दीजिये, युवक ने किया पलटवार-इसकी गलती माफ़ी के लायक नहीं, जमकर हो गयी पिटाई...

BIHAR POLITICS : बेलागंज में ओसामा शहाब के जनसभा में एक युवक की पिटाई हो गयी. युवक पर आरोप है की उसने राजद प्रत्याशी का विरोध कर दिया...पढ़िए आगे

बेलागंज में बोले ओसामा शहाब-हमारे प्रत्याशी से कोई गलती हुई हो तो माफ़ कर दीजिये, युवक ने किया पलटवार-इसकी गलती माफ़ी के लायक नहीं, जमकर हो गयी पिटाई...
बेलागंज पहुंचे ओसामा शहाब - फोटो : PRABHAT KUMAR MISHRA

GAYA : गया के बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए के प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थन में एक से बढ़कर एक स्टार प्रचारकों को क्षेत्र में उतार रखा है। जो पिछले एक पखवारे से क्षेत्र में जमकर जनसंपर्क और चुनाव प्रचार कर रहे हैं। सभी पार्टी के नेता और उम्मीदवार खुद को बेलागंज के लिए बेहतर साबित करने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं।  

शनिवार को बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार में मरहूम राजद नेता मो शहाबुद्दीन के लाल ओसामा सहाब बेलागंज पहुंचे। जहां उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के नगर प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क किया। उसके बाद शनिवार की देर शाम ओसामा बेलागंज के सुदूरवर्ती मुस्लिम बाहुल्य इलाका लक्ष्मीपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां अपने संबोधन में ओसामा ने ज्यों ही कहा कि अगर आपके प्रत्याशी से कोई गलती हुई होगी तो उन्हें माफ कर दें। आगे से कोई गलती नहीं होगी इसका जिम्मा हम लेते हैं। 

तभी भीड़ से एक युवक ने राजद प्रत्याशी का विरोध जताते हुए बोल दिया कि इसकी गलती माफी के लायक नहीं है। फिर क्या था, राजद कार्यकर्ताओं की दबंगई उक्त युवक पर कहर बनकर टूट पड़ा। विरोध जताते वाले युवक को राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

राजद समर्थकों द्वारा युवक की पिटाई करते देख स्थानीय ग्रामीणों को हस्तक्षेप करना पड़ा और उक्त युवक को बचाकर एक दुकान में छिपाए। तब जाकर उसकी जान बची। इधर हर हाथ में एनिरॉएड मोबाइल का जमाना ने अपना कारनामा दिखा दिया और इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

गया से प्रभात कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Editor's Picks