PURNEA AIRPORT : एक ही दिन में तीन-तीन नेताओं ने किया दावा, कहा मेरी वजह से बन रहा पूर्णिया एयरपोर्ट...

PURNEA AIRPORT : पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा के बाद नेताओं में इसके लिए श्रेय लेने का होड़ मच गया है. एक ही दिन में 3-3 नेताओं ने इसका दावा किया है...पढ़िए आगे

PURNEA AIRPORT : एक ही दिन में तीन-तीन नेताओं ने किया दावा, कहा मेरी वजह से बन रहा पूर्णिया एयरपोर्ट...
एयरपोर्ट निर्माण का श्रेय लेने की होड़ - फोटो : ANKIT KUMAR JHA

PURNEA : आज एक साथ पूर्णिया में तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस किए गए। एक तरफ वर्तमान सांसद पप्पू यादव एयरपोर्ट निर्माण में अपनी भूमिका बताये नहीं थकते और कहा की उनकी वजह से एयरपोर्ट बना। यह सार्वजनिक तौर पर भी कई बार कह चुके हैं। कमोबेश यही बातें आज भी संवाददाता सम्मेलन के दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहीं।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पप्पू यादव की संज्ञा फिल्म ब्लफमास्टर से कर दी है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव झूठ का पिटारा लेकर चलते हैं। सच यह है कि सड़क पर आंदोलन करने वाले बड़ी संख्या में पूर्णिया के लोग थे तो सदन में उनके द्वारा आवाज उठाई गई थी।

वही बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के करीबी और जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बाबू ने आज मंत्री के अनुपस्थिति में संवाददाता सम्मेलन कर एयरपोर्ट निर्माण की एक-एक जानकारी को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा घोषणा किए जाने के बाद एयरपोर्ट निर्माण में कई बाधाएं आई। आखिरकार अगस्त महीने में मुख्यमंत्री द्वारा मंत्री लेसी सिंह के पहल पर एयरपोर्ट पर हुई बैठक के बाद सभी बाधा को दूर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बयान देने में माहिर है उसी में एक पूर्णिया के वर्तमान सांसद भी है।

हालाँकि लंबे संघर्ष के बाद पूर्णिया के लोगों को एयरपोर्ट निर्माण की बात सुनने को मिली। लेकिन इसकी खुशी मानने से ज्यादा इन सियासतदानों की श्रेय लेने की होड़ ने यहां की जनता को झकझोर दिया। नेताओं के बीच जनता के जन आंदोलन दम तोड़ दिए। लेकिन ये नेता बस अपनी डफली अपना राग अलापने में लगे हैं।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks