One Nation One Election : 'वन नेशन वन इलेक्शन' के खिलाफ राजद ने शुरू किया पोस्टर वार, तेजस्वी ने शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य पर मोदी सरकार को घेरा

वन नेशन वन इलेक्शन के तहत देश में लोकसभा चुनाव और सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की योजना है. वहीं दूसरे चरण में पंचायत से निकाय और नगर निगम स्तर के सभी चुनाव होंगे. अब इसे लेकर लालू यादव की राजद ने पटना में पोस्टर वार किया है.

One Nation One Election
One Nation One Election - फोटो : नरोत्तम

One Nation One Election  : 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर केंद्र सरकार की पहल के खिलाफ राजद ने शनिवार को पोस्टर वार शुरू किया. राजद की ओर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर सवाल उठाए गये. साथ ही देश में 'वन नेशन वन इलेक्शन' से कहीं ज्यादा जनहित के जरूरी मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करने की अपील केंद्र सरकार से की गई. 


केंद्र की मोदी सरकार ने 'वन नेशन वन इलेक्शन'  को लेकर मंत्रिमंडल से मंजूरी प्रदान कर दी है. अब इस बिल को लोकसभा औअर राज्यसभा में पेश किया जाना है. लेकिन इस पर सियासी संग्राम बिहार में शुरू हो गया है. राजद ने कई मुद्दों को उठाते हुए 'वन नेशन वन इलेक्शन' की व्यवहार्यता पर केंद्र सरकार को घेरा है. 


पटना की सड़कों पर लगाए गये पोस्टरों में राजद ने एक साथ शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर सवाल किए हैं. राजद ने पूछा है - वन नेशन वन एजुकेशन क्यों नहीं ? हमारे देश में कोई युवा बेरोजगार नहीं रहे यह नियम क्यों नहीं ? वन नेशन वन इलेक्शन तो पब्लिक सुविधा एक क्यों नहीं? वन नेशन वन ट्रीटमेन्ट (स्वास्थ्य सेवा) क्यों नहीं?  राष्ट्रपति का हो संतान या हो भंगी की संतान सबकी शिक्षा एक समान .


क्या है वन नेशन वन इलेक्शन 

वन नेशन वन इलेक्शन का मकसद देश में सभी प्रकार के चुनावों को एक साथ कराना है. इसके लिए केंद्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमिटी भी गठित की थी. वन नेशन वन इलेक्शन के तहत देश में लोकसभा चुनाव और सभी राज्यों के विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की योजना है. वहीं दूसरे चरण में पंचायत से निकाय और नगर निगम स्तर के सभी चुनाव होंगे. 

नरोत्तम  की रिपोर्ट 

Editor's Picks