Bihar Politics : बिहार को मिल रही सौगातों को देखकर इंडी के लोगों का फट रहा कलेजा : प्रभाकर मिश्र
Bihar Politics : बिहार को केंद्र सरकार की और सौगातों का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा की सौगातों को देखकर इंडी गठबंधन का कलेजा फट रहा है...पढ़िए आगे
PATNA : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को मिल रही सौगातों का सिलसिला जारी है। इन सौगातों से बिहार के विकास को गति मिल रही है और अब वह दिन दूर नहीं, जब बिहार की गिनती देश के समृद्ध प्रदेशों में होगी।
मिश्र ने आज कहा कि एक तरफ एनडीए सरकार में बिहार प्रगति के पथ पर तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार से बिहार को मिल रही मदद को देखकर विकास के सबसे बड़े शत्रु इंडी गठबंधन के नेताओं का कलेजा फट रहा है। इन लोगों की मंशा बिहार को फिर लालटेन युग में ले जाने की है, ताकि लालटेन के अंधेरे में ये अंधेरगर्दी कर सकें। लेकिन, एनडीए इनकी मंशा कभी पूरी होने नहीं देगा।
मिश्र ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बिहार के लिए 5 लाख 46 हजार 190 अतिरिक्त आवास की स्वीकृति प्रदान की है। हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध करना सरकार का लक्ष्य है। बिहार की डबल इंजन की सरकार में यह लक्ष्य शीघ्र हासिल हो जाएगा। सौगातों की झड़ी देखकर विशेष दर्जा की रट लगा रहे तेजस्वी यादव की आंखें खुल गयी होंगी। तेजस्वी को अब समझ जाना चाहिए कि सिर्फ रट लगाने से बिहार का भला नहीं हो जाता। रट लगाना सिर्फ दिखावा करना है। असल है करके दिखाना। एनडीए सरकार ने करके दिखा दिया है। विशेष दर्जा न सही, लेकिन बिहार को केंद्र से मिल रही मदद विशेष दर्जा से कम भी नहीं है।
मिश्र ने कहा कि बिहार को मिल रहे तोहफों को देखकर उन लोगों की नींद उड़ गयी है, जो बिहार को प्रगति के पथ पर कभी नहीं देखना चाहते थे। लेकिन, ऐसे लोगों को अभी दिल थाम कर बैठना होगा। क्योंकि ये तो सिर्फ झांकी है, अभी पूरा दृश्य बाकी है।
वंदना शर्मा की रिपोर्ट