CM Nitish : चाय-पानी का खर्चा 114 करोड़, प्रचार-प्रसार पर 𝟏𝟎𝟒 करोड़ और 𝐏𝐑 कंपनी को देंगे 𝟏𝟓𝟎 करोड़ ... ऐसी होगी सीएम नीतीश की यात्रा, तेजस्वी ने बड़ा खुलासा
सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर तेजस्वी यादव जमकर बरसे. उन्होंने शनिवार को इसे लेकर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया और बिहार के खजाने से करोड़ों रुपए की बर्बादी करने तथा इससे अपनी छवि सुधारने में खर्च करने का आरोप लगाया.
CM Nitish : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं. वे पहले ही नीतीश की इस यात्रा को फिजूलखर्ची बता चुके हैं. तेजस्वी ने शनिवार को एक बार फिर से सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि इस यात्रा में 𝟏𝟏𝟒 करोड़ रुपए तो सिर्फ चाय-पानी और अल्पाहार पर खर्च हो जाएगा.
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर किए एक पोस्ट में कहा कि जब हम नीतीश कुमार से 10 लाख नौकरियां देने का सवाल करते थे तो वे कहते थे कि पैसा कहाँ से लाएगा? अब तेजस्वी ने नीतीश की संवाद यात्रा में खर्च हो रहे 225 करोड़ रुपए और अन्य खर्च पर घेरा है.
उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 𝟏𝟎𝟒 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 𝟏𝟏𝟒 करोड़ ₹ सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे। इसके अलावा 𝟏𝟓𝟎 करोड़ एक 𝐏𝐑 कंपनी को भी दिया जाएगा।'
तेजस्वी ने आगे कहा कि 'हमारे 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख़्स ने कि पैसा कहाँ से लाएगा? नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा? वही शख़्स गरीब राज्य के खजाने का 𝟐𝟐𝟓,𝟕𝟖𝟎𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक अब अपनी बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय-पानी पर खर्च कर रहे है।'
गौरतलब है कि नीतीश कैबिनेट ने महिला संवाद यात्रा के लिए 225 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. नीतीश की यह यात्रा इसी महीने शुरू होगी और राज्य के सभी जिलों में वे महिलाओं संग संवाद करेंगे.