GMCH की बदहाली पर भड़के सांसद पप्पू यादव: बोले– 'कभी भी गिर सकता है महिला वार्ड', केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर महिला वार्ड और मरीजों को बाहर से दवा खरीदने पर मजबूर किए जाने जैसे गंभीर मुद्दों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।
Purnia - पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव शनिवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (GMCH) पहुंचे। वहां उन्होंने विभिन्न वार्डों का घूम-घूम कर गहन निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों से भी बातचीत कर सुविधाओं का हाल जाना। सांसद ने मौके पर मौजूद जीएमसीएच के उपाधीक्षक को व्यवस्थाओं में सुधार हेतु कड़े निर्देश दिए।
जर्जर महिला वार्ड और भवन की समस्या
निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पप्पू यादव ने अस्पताल के महिला वार्ड की स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वार्ड की हालत इतनी खराब है कि यह कभी भी गिर सकता है। सांसद ने बताया कि अस्पताल की नई बिल्डिंग बनकर तैयार है, लेकिन अब तक इसे हैंडओवर नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा था, जिन्होंने इस पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
फर्जी क्लीनिक और पैथोलॉजी पर प्रहार
पप्पू यादव ने पूर्णिया में फल-फूल रहे अवैध स्वास्थ्य केंद्रों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में कई फर्जी पैथोलॉजी लैब और क्लीनिक चल रहे हैं, जिन पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे संस्थानों के खिलाफ कड़ी मुहिम चलाई जाए जो मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
बाहर से दवा और जांच कराने पर नाराजगी
सांसद ने जीएमसीएच में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि मरीजों को बाहर के केंद्रों पर जाकर जांच करवाने और महंगी दवाइयां खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने इसे एक अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए कहा कि सरकारी संस्थान में मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इस विषय पर उन्होंने पूर्णिया जिलाधिकारी (DM) से भी फोन पर बात की और व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया।
रिपोर्ट - अंकित झा