Bihar News: बिहार के इस जिले में बड़ी लूट, रात के अंधेरे में 15 लाख के जेवरात लेकर भागे चोर, रात्रि प्रहरी को बनाया बंधक
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने रात्रि प्रहरी को बंधक बनाकर 15 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने रात्रि प्रहरी को बंधक बनाकर 15 लाख के जेवरात की लूट की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आभूषण दुकानदारों में दहशत फैली हुई है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
ज्वेलरी शॉप से 15 लाख की लूट
दरअसल, पूरा मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र का है। जहां रात के अंधेरे में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दी है। जानकारी अनुसार कल्याणपुर महावीर चौक के पास बदमाशों ने रात में गश्ती कर रहे प्रहरी को बंधक बनाकर करीब 15 लाख रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह स्थानीय लोगों ने प्रहरी को वैती नदी किनारे हाथ-पांव बंधी अवस्था में पाया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
रात्रि प्रहरी को बनाया बंधक
सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से रात्रि प्रहरी को मुक्त कराया। पीड़ित प्रहरी वीर बहादुर मूल रूप से नेपाली नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि वह बीते तीन से चार वर्षों से महावीर चौक से समर्था चौक तक रात्रि चौकीदारी का काम कर रहा है। घटना वाली रात वह महावीर चौक के पास बैठा था, तभी करीब 1 बजे 10 से 12 की संख्या में बदमाश वहां पहुंचे और उसके मुंह पर गमछा रखकर उसे काबू में कर लिया। हालांकि उसके साथ मारपीट नहीं की गई।
जांच में जुटी पुलिस
प्रहरी को बांधने के बाद बदमाश पास स्थित ज्वेलरी दुकान में घुसे और लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगालनेऔर संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।