Bihar: गर्मी में बिहार लौटने वालों को बड़ी राहत, दिल्ली से सीतामढ़ी चलेगी बिना रिजर्वेशन समर स्पेशल ट्रेन
Bihar: गर्मी में घर लौटने की राह अब आसान होगी। रेलवे ने आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए बिना रिजर्वेशन वाली समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जो हर सप्ताह दो दिन चलेगी।

दिल्ली में कामकाज कर रहे बिहार के लाखों लोगों के लिए इस गर्मी में घर वापसी अब पहले से कहीं आसान होने जा रही है। भारतीय रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनस से बिहार के सीमावर्ती ज़िले सीतामढ़ी के लिए एक समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है, जिसमें बड़ी संख्या में जनरल डिब्बों की सुविधा दी गई है। यह ट्रेन खास उन यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है जो टिकट आरक्षण न करा पाने के कारण सफर से वंचित रह जाते हैं।
10 जनरल कोच में बिना टिकट बुकिंग के मिल सकेगा प्रवेश, गरीब यात्रियों के लिए वरदान
नई समर स्पेशल ट्रेन में कुल 19 कोच होंगे, जिनमें 10 जनरल कोच की व्यवस्था की गई है। यानी अब उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिन्हें अचानक बिहार जाना होता है या जो ऑनलाइन रिजर्वेशन नहीं करवा पाते। गर्मी के मौसम में यह सुविधा बिहार के प्रवासी मजदूरों, छात्रों और कम आमदनी वाले परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।
हर हफ्ते चार दिन चलेगी ट्रेन, उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी
ट्रेन संख्या 04098 आनंद विहार टर्मिनस से 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 5:00 बजे रवाना होगी। यह गोविंदपुरी, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 2:30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04097 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को सुबह 3:45 बजे सीतामढ़ी से रवाना होकर, उन्हीं प्रमुख स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 1:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा जैसे हब शहरों के यात्रियों को सीधा लाभ
उत्तर बिहार के जिन प्रमुख इलाकों के लोग दिल्ली से सफर करते हैं, उनके लिए यह ट्रेन बेहद फायदेमंद साबित होगी। खासकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर और छपरा जैसे शहरों के यात्रियों को न केवल सीधी ट्रेन मिलेगी, बल्कि बिना रिजर्वेशन के सफर का विकल्प भी खुलेगा।
गर्मी की छुट्टियों में घर लौटने वालों के लिए राहत का ट्रैक
हर साल गर्मियों में दिल्ली से बिहार लौटने की होड़ लगती है। ट्रेनों में भीड़, लंबी वेटिंग लिस्ट और टिकट न मिलने की दिक्कत आम बात है। ऐसे में इंडियन रेलवे की यह पहल साफ दिखा रही है कि वह आम यात्री की ज़रूरतों को समझते हुए ठोस कदम उठा रहा है।