Bihar Crime News : सीतामढ़ी में पुलिस ने संदिग्ध मांस के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, भीड़ के विरोध करने पर की हवाई फायरिंग
SITAMARHI : जिले के परसौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत परशुरामपुर चौक पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी और तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब टेम्पू में ले जाए जा रहे संदिग्ध मांस के साथ स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को पकड़ लिया। इन तीनों में से एक युवक की पहचान मीनापुर के बलहा निवासी के रूप में हुई है, जबकि मौके का फायदा उठाकर दो अन्य युवक भागने में सफल रहे।
टेम्पू से 200 किलोग्राम तक संदिग्ध मांस बरामद
पकड़े गए टेम्पू की जांच करने पर उसमें करीब 100 से 200 किलोग्राम तक संदिग्ध मांस लदा हुआ पाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही परसौनी थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ के कब्ज़े से गिरफ्तार युवक को छुड़ाने का प्रयास किया।
भीड़ का विरोध, तनावपूर्ण स्थिति पर पुलिस की फायरिंग
पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया, जिससे हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए। भीड़ की बढ़ती आक्रामकता और स्थिति को बेकाबू होते देख, पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए हवा में फायरिंग की। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुष्टि की है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग के बाद पुलिस गिरफ्तार युवक को सुरक्षित थाने ले जाने में सफल रही, जहाँ उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी गई है।
गोमांस तस्करी के नेटवर्क की जांच शुरू
पुलिस ने फरार दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में मांस कहाँ से लाया जा रहा था और इसका उपयोग कहाँ किया जाना था। पुलिस ने कहा है कि इस अवैध तस्करी के पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट