Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में आपसी विवाद में चली गोली, दो किशोर घायल, एक की हालत गंभीर

Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी में आपसी विवाद के बाद दो युवकों को गोली मार दी गई। पुलिस कर रही है जांच, जानिए पूरा मामला।

आपसी विवाद में गोलीबारी- फोटो : news4nation

Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में आपसी विवाद को लेकर दो युवक को लगी गोली। घटना जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी की बताई जा रही है जहां दो युवक आपस में झगड़ रहे थे वहीं घर जाने के दौरान दो युवक को गोली लग गई। जख्मी की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के गिरमिसानी वार्ड न 09 निवासी मो अकबर अली के पुत्र  मो असजद के रूप में की गई है वही दूसरे युवक की पहचान गिरमिसानी वार्ड न 09 निवासी मो ओबैद अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र नसद रजा के रूप में की गई है। 

जख्मी हालत में दिनों युवक को परिजनों के की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक के शरीर से एक गोली निकाली गई। मामले को लेकर सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। गोली चलाने वाला युवक शराब के नशे में होने की बात सामने आ रही फिलहाल घटनास्थल पर एसडीपीओ सदर 1 के नेतृत्व में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जो भी दोषी होंगे कारवाई की जाएगी।

सीतामढी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट