Bihar Crime - वैशाली में ज्वेलरी दुकान से पिस्तौल की नोंक पर 20 लाख की लूट, बाइक से आए थे लूटेरे, इलाके में मची अफरा तफरी
Bihar Crime - ज्वेलरी दुकान में हथियार के नोक पर 20 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है।
Vaishali : गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरौल बाजार थाना से महज़ कुछ दूरी पर स्थित सोना चांदी के दुकान में बाइक सवार अपराधियों ने सोना चांदी के करीब 20 लाख रुपए का जेवर हथियार के बल पर लूट लिया। लूट के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। वहीं लूट की इस घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानदार से गहन पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार आभूषण दुकानदार अरुण कुमार साह ने दुकान में बैठे हुए थे इसी दौरान दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाश हथियार के बल पर दुकान में घुसकर सोना चांदी के जेवर लूट लिया।
दुकानदार ने बताया कि दुकान में बैठे हुए थे इसी दौरान आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुसकर हथियार के बल पर सोना चांदी के जेवर लूट कर ले गया।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार