जिस घर में गूंजनी थी शहनाई, वहां गूंजी चीत्कार, सेहरा सजने से पहले कफन में लिपटा युवक, बेकाबू ट्रैक्टर ने कुचला
एक तरफ घर में शादी की तैयारियां चल रही थी, वहीं दूसरी तरफ जिसे दूल्हा बनाना था, उसकी मौत की खबर घर पहुंची, जिसके बाद घर में मातम पसर गया।
Sheikhpura:- शेखपुरा जिले में मंगलवार को शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया. शेखपुरा–महुली मुख्य मार्ग पर गोहदा मोड़ के पास, एक बेकाबू ट्रैक्टर ने 23 वर्षीय बाइक चालक को रौंद दिया। इस भीषण टक्कर में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना में ट्रैक्टर का दो पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया जिससे उसका सिर बुरी तरह से फट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद, ट्रैक्टर चालक महुली की ओर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
मृत युवक की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के इटहरा गांव, निवासी छोटन ठाकुर के सबसे छोटे पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अपने गांव से बाइक लेकर महुली बाजार जा रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क के बीच रखकर करीब 2 घंटे तक मुख्य मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा।सूचना मिलते ही महुली, अरियरी और कसार थाना के थानाध्यक्ष—सहित पुलिस अंचल निरीक्षक शेखपूरा राजीव कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, और ग्रामीणों को समझा–बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया।
इस मामले में महुली थाना अध्यक्ष राम प्रवेश भारती ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घर में चल रही थी शादी की तैयारी
उधर बताया जा रहा है कि युवक की कुछ दिन पहले ही शादी तय हुई थी, और घर में बारात निकलने की तैयारी भी जोरों पर चल रही थी। परंतु, नियति को कुछ और ही मंजूर था। जहाँ जल्द ही खुशियों का बारात निकलना था, वहाँ बारात से पहले उसकी अर्थी निकल गई। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ाऔर पूरे गांव में मातम पसर गया है।
ग्रामीण और स्थानीय लोग इस दर्दनाक मंजर को याद कर बस यही कह पा रहे हैंकि भगवान भी न जाने कैसे–कैसे खेल खेलते हैं…
रिपोर्ट - उमेश कुमार