पुलिस की कस्टडी से चीफ इंजीनियर की हत्या में शामिल आरोपी फरार, भागने से पहले की लड़की से बात

Vaishali - वैशाली में चीफ इंजीनियर की हत्या में शामिल आरोपी पुलिस की लापरवाही के कारण कस्टडी से भाग गया। हालांकि भागने के बाद आरोपी ज्यादा समय तक पुलिस के चंगुल से बच नहीं सका और एक घंटे के अंदर पुलिस ने उस पर दोबारा पकड़ लिया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देख जा सकता है कि पुलिसवालों ने किस तरह से लापरवाही दिखाई थी।
पूरा मामला जिले के महनार थाने से जुड़ा है। जहां चीफ इंजीनियर की हत्या केस में जमानत पर बाहर आए सन्नी मिश्रा को दूसरे मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सन्नी को मेडिकल जांच के लिए पुलिस जीप्सी से अस्पताल भेजा गया था। इस दौरान सन्नी को हथकड़ी भी नहीं लगाई गई थी।
अस्पताल में गाड़ी पार्क कर चला गया ड्राइवर
अस्पताल में पहुंचने के बाद ड्राइवर जीप्सी को पार्क कर चला गया। वहीं उसी समय एक युवती सन्नी से मिलने के लिए पहुंची, दोनों में कुछ बात हुई। इसके बाद पहले युवती चुपचाप अस्पताल से बाहर निकल गई। वहीं कुछ सेंकेड बात सन्नी भी गाड़ी से उतरकर वहां से भाग गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। जब ड्राइवर वापस पहुंचा और उसने सन्नी के बारे में पता किया तो हड़कंप मच गया
एक घंटे में दोबारा किया गिरफ्तार
हालांकि पुलिस की कस्टडी से भागने के बाद सन्नी ज्यादा समय तक बाहर नहीं रह सका। घटना की जानकारी मिलते ही फरार अभियुक्त सन्नी मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी करते हुए छापामारी शुरू कराया गया जिसके बाद दियारा इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई है। लेकिन जिस तरह से यह जानते हुए कि आरोपी पर चीफ इंजीनियर की हत्या का आरोप है, उसको लेकर पुलिसकर्मियों की लापरवाही हैरान करनेवाली है।
मामले में महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार को एसडीपीओ ने बताया कानून व्यवस्था को कायम रखने में जिस स्तर पर भी लापरवाही होगी लापरवाही करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना में भी लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार